- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खुले बाल, हैवी ईयरिंग्स और गोल्डन लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखी अजय देवगन की बेटी, फिदा हुए लोग
खुले बाल, हैवी ईयरिंग्स और गोल्डन लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखी अजय देवगन की बेटी, फिदा हुए लोग
मुंबई. अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में न्यासा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फोटो में न्यासा के बाल खुले हैं और उसने हैवी ईयरिंग्स के साथ गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया है। कुछ फोटोज में न्यासा खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही है। न्यासा की फोटोज देख लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, न्यासा ने हाल ही में ब्राइडल फोटोशूट करवाया है। न्यासा इन दिनों सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। न्यासा पापा-मम्मी की तरह एक्टिंग फील्ड में नहीं आना चाहती थी, उन्हें कुकिंग का शैक है और इसी फील्ड में नाम कमाना चाहती हैं।
| Updated : Mar 19 2020, 10:28 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
आपको बता दें कि अजय देवगन की बेटी न्यासा की अक्सर लोग उनके रंग को लेकर मजाक उड़ाते हैं। लेकिन ये फोटोज देखकर सभी की बोलती बंद हो गईं। न्यासा पापा के बेहद करीब है। बता दें, न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्छी स्विमर भी हैं।
26
20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 16 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं।
36
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।
46
मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्यासा की मानें तो वे फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्ड फेमस शेफ बनें।
56
काजोल ने कुछ टाइम पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "न्यासा इस समय बेकिंग में हाथ आजमा रही हैं और न्यासा को बेकिंग करना काफी पसंद भी है।"
66
काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी।