- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अजय देवगन को इसलिए पत्नी और बेटी के बिना मनानी पड़ी दिवाली, दुखी मन से कही ये बात तो लोग पूछने लगे सवाल
अजय देवगन को इसलिए पत्नी और बेटी के बिना मनानी पड़ी दिवाली, दुखी मन से कही ये बात तो लोग पूछने लगे सवाल
मुंबई. कोरोना (corona) के चलते इस बार बॉलीवुड (bollywood) के कई सेलेब्स अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ दिवाली का त्योहार मनाते नजर आए। इस मौके पर एक के बाद एक कई बी-टाउन स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कीं, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्हें इस बार दिवाली अपने परिवारवालों से दूर सेलिब्रेट करनी पड़ी है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन (ajay devgn) की पत्नी काजोल (kajol) हैं। वहीं, अजय को भी अपनी पत्नी और बेटी के बिना दिवाली मनानी पड़ी। हालांकि, उनके साथ बेटा युग और मां थे। अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की है। इतना ही नहीं पति के इंस्टाग्राम से एक फोटो उठाकर काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अजय के दिवाली सेलिब्रेशन में उनकी बहन और भांजे साथ थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की, जिसमें घर के सभी ब्वॉयज मैचिंग कलर का कुर्ता-पजामा पहने नजर आ रहे हैं।
अजय ने फोटोज शेयर कर लिखा- ब्वॉयज के साथ दिवाली। सभी कलर-कोऑर्डिनेटेड हैं, बाकी लोगों को मिस कर रहा हूं। हैप्पी न्यू ईयर।
अजय द्वारा शेयर फोटोज में उनके बेटे युग देवगन, बहन नीलम देवगन, उनके दो भांजे दानिश गांधी और अमन गांधी और मां वीना देवगन नजर आ रहे हैं।
उनकी इस पोस्ट के कमेंट में काजोल के कई फैंस अजय से एक्ट्रेस के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। एक ने पूछा काजोल कहा हैं। एक अन्य ने सवाल किया- सर आपने काजोल मैम को छोड़ दिया, अब तो आपको क्लास लगेंगी। एक बोला- काजोल भाभी कहां हैं।
वहीं, काजोल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। ये फोटो उनके पति अजय देवगन और बेटे युग देवगन के मुंबई स्थित घर में दिवाली सेलिब्रेशन की है। इस फोटो में नीलम लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो वहीं अजय सहित बाकी सभी लोगों ने पर्पल और व्हाइट कलर के कुर्ते-पजामा पहना हुआ है।
काजोल ने लिखा- साल हमेशा अपने चहेते लोगों के साथ शुरू होना चाहिए। सभी को एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं।
बता दें कि अजय की बेटी न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है। कोरोना में वे अपनी बेटी को घर मुंबई ले आए थे। लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही न्यासा की पढ़ाई भी शुरू हो गई। वे नहीं चाहते थे कि बेटी की पढ़ाई मिस हो। लेकिन वे न्यासा को अकेले नहीं भेजना चाहते थे इसलिए काजोल बेटी के साथ सिंगापुर चली गई।
दिवाली पर भी काजोल बेटी को अकेले छोड़कर नहीं आ सकी। इसलिए अजय और बेटे युग को अकेले ही दिवाली मनानी पड़ी। मां के बिना युग थोड़ा उदास जरूर था। लेकिन अजय बेटे का पूरा ध्यान रख रहे हैं।