MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • 11 साल पहले इसलिए फिल्मों से बना ली दूरियां, एक्टिंग छोड़ अब इस काम में बिजी है Ajay Devgn की हीरोइन

11 साल पहले इसलिए फिल्मों से बना ली दूरियां, एक्टिंग छोड़ अब इस काम में बिजी है Ajay Devgn की हीरोइन

मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgn), रंभा (Rambha) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की फिल्म जंग की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर टी रामा राव की फिल्म जंग 19 अप्रैल, 1996 को रिलीज हुई थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म का बजट उस वक्त महज 4 करोड़ रुपए था। इस फिल्म में आदित्य पंचोली, सदाशिव अमरापुरकर, सुजाता मेहता भी लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्सऑफिस पर एवरेज रही थी। जहां अजय देवगन अभी भी फिल्मों में एक्टिव है वहीं मिथुन चक्रवर्ती अब कम ही फिल्मों में नजर आते है। अब वे राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। वहीं, बात फिल्म का हीरोइन रंभा की करें तो उन्होंने 11 साल पहले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। वैसे, आपको बता दें कि रंभा ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में कम किया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 19 2021, 04:37 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

44 साल की रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है। उन्होंने 1992 में आई तेलुगु फिल्म 'आ ओकट्टी अडक्कु' से डेब्यू किया था। 17 बॉलीवुड और 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा फिलहाल ग्लैमर की दुनिया से दूर बच्चों की परवरिश में बिजी हैं।

29
Asianet Image

रंभा आखिरी बार 10 साल पहले 2010 में आई तमिल फिल्म 'पेन सिंगम' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और इसी साल 8 अप्रैल को कनाडा बेस्ड बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी कर ली। इसके बाद रंभा कनाडा में शिफ्ट हो गईं।

39
Asianet Image

शादी के एक साल बाद ही रंभा ने जनवरी, 2011 में बड़ी बेटी लान्या को जन्म दिया। इसके बाद मार्च, 2015 में उनकी छोटी बेटी साशा का जन्म हुआ। 23 सितंबर, 2018 को रंभा ने अपनी तीसरी संतान के रूप में बेटे को जन्म दिया।

49
Asianet Image

2008 में रंभा के सुसाइड करने की खबर सामने आई थी। दरअसल रंभा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस घटना के बाद ये बात मीडिया में आई थी कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की है। हालांकि बाद में इस घटना पर रंभा ने खुद सफाई दी थी।

59
Asianet Image

रंभा के मुताबिक, उन्होंने कभी सुसाइड करने की कोशिश नहीं की। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रंभा ने बताया था कि उनके घर में लक्ष्मी पूजा थी और उन्होंने पूरे दिन फास्ट रखा था। दूसरे दिन उन्हें शूटिंग पर जाना था और वे थोड़ा सा ब्रेकफास्ट करके शूटिंग पर चली गईं। शूटिंग के दौरान वे बेहोश हो गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

69
Asianet Image

रंभा का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने कम उम्र में डेब्यू किया। वे जब 16 साल की थीं, तब मलयाली फिल्म 'सरगम' से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने 1995 में फिल्म 'जल्लाद' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।

79
Asianet Image

इसके बाद रंभा ने 'दानवीर', 'जंग', 'कहर', 'जुड़वां', 'सजना', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन', 'मैं तेरे प्यार में पागल', 'क्रोध', 'बेटी नंबर वन', 'दिल ही दिल में', 'प्यार दीवाना होता है' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

89
Asianet Image

रंभा सलमान के अलावा रजनीकांत, गोविंदा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार्स के साथ पेयर अप हो चुकी हैं। हालांकि, लंबे समय से रम्भा फिल्मों से गायब हैं। रंभा 2017 में किंग्स ऑफ कॉमेडी जूनियर टीवी शो में काम कर चुकी हैं।

99
Asianet Image

पति इंद्राण पद्मनाथन और बच्चों के साथ रंभा।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories