- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अजय देवगन के बेटे ने दिया वो काम कि हर कोई कर रहा तारीफ, पर एक बात को लेकर उदास भी था लाडला
अजय देवगन के बेटे ने दिया वो काम कि हर कोई कर रहा तारीफ, पर एक बात को लेकर उदास भी था लाडला
मुंबई. अजय देवगन (ajay devgn) और काजोल (kajol) के बेटे युग (yug) का आज (13 सितंबर) बर्थडे है। युग 10 साल के हो गए हैं लेकिन इतनी छोटी उम्र में भी उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सभी को उन पर गर्व होगा। दरअसल, युग ने अपने बर्थडे पर पौधे लगाए हैं। अजय ने बेटे की फोटो शेयर की है, जिसमें वह पौधे लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर अजय ने लिखा- एक हरे-भरे कल की ओर काम। इससे ज्यादा नहीं मांग सकते। हैप्पी बर्थडे युग। अभी बहुत कुछ है आने को। युग का काम देख सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बर्थडे पर वैसे तो युग खुश लेकिन उन्हें इस बात का गम भी है कि मम्मी काजोल उनके पास नहीं है। दरअसल, काजोल इन दिनों बेटी न्यासा (nysa) के साथ सिंगापुर में है। फिलहाल, वे लंबे समय तक वहीं रहने वाली है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
काजोल ने बेटे युग का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- मुझे कुछ नहीं पता, मुझे सब पता है- युग देवगन। मेरे छोटे बुद्धा को 10वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें इतना मिस कर रही हूं कि बता भी नहीं सकती।
वैसे आपको बता दें कि युग अपना जन्मदिन इस बार अपनी मां और बहन के बिना ही मना रहे हैं।
अजय देवगन अपने बेटे का बर्थडे पनवेल वाले फॉर्महाउस में मनाने की तैयारी की हैं। सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर नहीं किया जाएगा, यह छोटा सी ही पार्टी होगी। इसमें कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे।
युग के लिए इस दिन को खास बनाने की कोशिश में उन्होंने बेटे की पसंद का केक भी ऑर्डर किया है। उन्होंने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए हैं। वीडियो कॉल के जरिए मम्मी काजोल इस पार्टी में ऑनलाइन हिस्सा लेंगी।
काजोल की अनुपस्थिति में अजय बेटे का पूरा ख्याल रख रहे हैं और अपनी फिल्मों पर कम ध्यान देकर युग को संभाल रहे हैं।
अजय की बेटी न्यासा सिंगापुर में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ती हैं। कोरोना के इस दौर में काजोल अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं। इसलिए, वह उसके पास सिंगापुर चली गईं और यहां अजय अपने बेटे के साथ रह गए।
स्थितियां सामान्य होने तक काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में ही रहने वाली हैं।
अजय और काजोल को अंतिम बार पर्दे पर एक साथ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' में देखा गया है।
अजय की अगली फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।