- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस वजह से रात-रातभर रोती थी अजय देवगन की पहली एक्ट्रेस, बोली- वो वक्त याद कर आज भी सिहर उठती हूं
इस वजह से रात-रातभर रोती थी अजय देवगन की पहली एक्ट्रेस, बोली- वो वक्त याद कर आज भी सिहर उठती हूं
मुंबई। अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' में उनकी पहली हीरोइन रहीं मधु शाह ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने कहा कि उन्हें उनकी पहली फिल्म से महज 4 दिन की शूटिंग के बाद ही किसी और से रिप्लेस कर दिया गया था। मधु के मुताबिक, अपनी पहली फिल्म के लिए मैंने 4 दिन तक शूटिंग भी की थी लेकिन बाद में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझे बिना बताए फिल्म से निकाल दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मधु के मुताबिक, फिल्म से मुझे जिस तरह बाहर किया गया, उसे देख मैं पूरी तरह से टूट गई थी। मेरे साथ हुए इस तरह के बिहैवियर से सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरी फैमिली और दोस्त भी हैरान-परेशान थे।
मधु के मुताबिक, मैं इस बात से इतनी दुखी थी कि रात-रात भर रोती थी और सुबह मुझे कॉलेज जाने के लिए अपनी फैमिली से बात करनी पड़ती थी। हालांकि वो वक्त धीरे-धीरे कट गया लेकिन मैं आज भी उस दौर को याद कर सिहर उठती हूं।
मधु ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझे निकालने से पहले बताया तक नहीं। उन्होंने मुझसे बात किए बिना ही किसी दूसरी हीरोइन के साथ काम करना शुरू कर दिया था। मुझे ये बात तब पता चली, जब खबर अखबार में छपी कि मैं अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं।
हालांकि मधु ने कहा कि उस हादसे ने मुझे पूरी तरह बदल दिया। जब भी मैं उस हादसे के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, सब उसी वजह से है। अगर मेरे साथ वो सब न हुआ होता तो मैं यहां न होती। उस फिल्म से बाहर होने के बाद मैंने ज्यादा मेहनत और लगन से काम किया, जिसका मुझे फायदा भी हुआ।
बता दें कि मधु ने 19 फरवरी, 1999 को आनंद शाह से शादी की। उनकी दो बेटियां अमेया और किया हैं। बच्चों के बड़े होने के बाद उन्होंने 2017 एक बार फिर टीवी सीरियल 'आरंभ' से वापसी की थी। हालांकि बाद में यह सीरियल जल्द ही बंद हो गया।
मधु शाह को मणि रत्नम की फिल्म 'रोजा' के लिए भी जाना जाता है। मधु ने वैसे तमिल फिल्म 'अझगन' से करियर शुरू किया। हालांकि उनकी पहली बॉलीवुड मूवी 'फूल और कांटे' है। यह उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
मधु ने पहचान, ऐलान, प्रेम योग, जालिम, ब्रह्मा, जनता की अदालत, दीया और तूफान, हथकड़ी, जल्लाद, रावण राज, हम हैं बेमिसाल, दिलजले, उड़ान, यशवंत, हफ्ता वसूली, खोटे सिक्के, जुल्म-ओ-सितम, सिर उठाके जियो, चेहरा, मुलाकात, टेल मी ओ खुदा और लव यू कलाकार जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
दोनों बेटियों अमेया और किया के साथ मधु शाह।