- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- स्पोर्ट्स डे में भाग लेने के बाद लंच करने पहुंची आराध्या, कैमरा देख उछल पड़ी ऐश्वर्या राय की बेटी
स्पोर्ट्स डे में भाग लेने के बाद लंच करने पहुंची आराध्या, कैमरा देख उछल पड़ी ऐश्वर्या राय की बेटी
मुंबई. अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन के स्कूल में शुक्रवार को स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर आराध्या मम्मी ऐश्वर्या राय के साथ स्कूल पहुंची। स्पोर्ट्स डे में हिस्सा लेने के बाद आराध्या मम्मी के साथ लंच करने गई। इस मौके पर कैमरामैन को देखकर आराध्या उछल पड़ी और अलग-अलग पोज देने लगी। बेटी की हरकतों को देख ऐश अपनी हंसी नहीं रोक पाई। लारा दत्ता भी पति महेश भूपति के साथ बेटी के स्कूल पहुंची थी।
| Updated : Jan 19 2020, 09:07 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
स्कूल के स्पोर्ट्स डे में शाहरुख खान के बेटे अबराम खान ने 3-3 मेडल जीते। शाहरुख ने खुश होकर अबराम के साथ वाली फोटो ट्विटर पर शेयर कर लिखा- 'रेस में एक दिन... मेरा छोटा सा गोल्ड मेडल अपने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के साथ आज रेस जीत गया।' शाहरुख के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी ने भी अबराम और शाहरुख की फोटो शेयर की हैं। यहां दोनों बाप-बेटे स्माइल कर रहे हैं और जीत का सर्टिफिकेट लिए हुए हैं।
28
मम्मी ऐश्वर्या राय के साथ आराध्या।
38
पापा शाहरुख खान के साथ अबराम।
48
पति और बेटी के साथ लारा दत्ता।
58
जिम के बाहर करीना कपूर।
68
ग्रीन सलवार सूट में जाह्नवी कपूर।
78
फोन पर बिजी कीर्ति खरबंदा।
88
इलियाना डीक्रूज।