- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति अभिषेक बच्चन से तलाक लेने की बात पर जब चौंंक गई थी ऐश्वर्या राय, सुनकर यूं किया था रिएक्ट
पति अभिषेक बच्चन से तलाक लेने की बात पर जब चौंंक गई थी ऐश्वर्या राय, सुनकर यूं किया था रिएक्ट
मुंबई. कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है। हर कोई इस महामारी की वजह से डरा-सहमा है। रोज हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अब ढील दी गई है। आमजनों की तरह कम ही सेलेब्स घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। फिलहाल कपल घर पर रहकर बेटी के साथ वक्त बिता रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कुछ साल पहले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ओपरा विनफ्रे के शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थी।
इस दौरान ऐश्वर्या राय पति से तलाक लेने की बात सुनकर हैरान रह गई थी। जब उनसे पूछा गया कि शादी के तलाक लेकर अलग होना कितना मुश्किल होता है तो कपल ने जवाब दिया था- हम ऐसी बातों को सोचते भी नहीं है।
इस इंटरव्यू में अभिषेक ने अपनी शादी के एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया था कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला यानी ऐश्वर्या से शादी करके कैसा महसूस हुआ।
अभिषेक ने बताया था- मैं उस समय न्यूयॉर्क में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था। तब मैं अपने रूम की बालकनी में खड़े होकर सोच ही रहा था कि मेरी और ऐश्वर्या की शादी हो जाए। तो कितना अच्छा होगा। इसके बाद मैं उसी बालकनी में ऐश्वर्या को लाया और वहां पर शादी के लिए से प्रपोज किया।
उन्होंने कहा था- वह बॉलीवुड की एक कामयाब एक्ट्रेस या मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, इस कारण उन्होंने शादी नहीं की। वे शादी करने के लिए तैयार इसलिए हुए क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छी इंसान है। वह एक ऐसी महिला है जो रात में बिना मेकअप के रहती हैं और जैसी हैं वैसी ही खुद को सबके सामने रखती हैं। वह कभी दिखावा नहीं करती।
आपको बता दें कि कुछ साल पहले अंबानी की पार्टी में ऐश-अभिषेक की लड़ाई की खबर आई थी। कहा जा रहा था कि ऐश और जया बच्चन के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। जया ऐश की लाइफ में कुछ ज्यादा ही दखल दे रही हैं, जिससे ऐश असहज महसूस कर रही हैं। वो अपनी सास से इतना परेशान हो चुकी हैं कि पति अभिषेक के साथ घर छोड़ने का मन बना चुकी हैं। हालांकि, इन खबरों के कुछ दिनों बाद अभिषेक ने इन सभी खबरों का खंडन किया था।
2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी।
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006) और 'गुरु'(2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं, शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज'(2008) और 'रावन'(2010) रिलीज हुई थी।