- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स
ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स
मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 (Oscar Awards 2022) रविवार 27 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इसमें हॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। इस इवेंट में सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा रहती है वो है एक्ट्रेस के रेड कारपेट लुक। ऑस्कर सेरेमनी में जानी-मानी एक्ट्रेस दुनिया की सबसे बड़ी फैशन परेड यानी रेड कारपेट पर अपनी ड्रेस और खूबसूरती के जलवे बिखेरती हैं। कई बार ज्यादा सुंदर दिखने की चाह में ये ऐसी गलतियां भी कर बैठती हैं, जो किसी फैशन ब्लंडर से कम नहीं। वैसे, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। ऐसे कई मौके हैं, जब बॉलीवुड हीरोइन अपनी Worst Dress की वजह से चर्चा में रहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऐश्वर्या राय :
ऐश्वर्या राय वैसे तो अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन वो भी फैशन ब्लंडर कर चुकी हैं। ऐश्वर्या अक्सर कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचती हैं। 2004 में कांस की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जब ऐश्वर्या रेड कारपेट पर सिल्वर गाउन पहनकर पहुंचीं तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका जमकर मजाक बनाया था।
करीना कपूर :
करीना कपूर को बॉलीवुड की फैशन दिवा भी कहा जाता है। 2013 में फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' की स्क्रीनिंग के दौरान करीना कपूर अजीबोगरीब ड्रेस में दिखी थीं। इस दौरान करीना कपूर ने जो ब्लैक टॉप कैरी किया था वो पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट था। इसके चलते करीना का जमकर मजाक उड़ा था।
दिशा पाटनी :
टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी 2018 में हुए 62वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंची थीं। दिशा की इस बोल्ड ड्रेस की वजह से सभी की निगाहें उन पर टिक गई थीं। वैसे, ये किसी फैशन ब्लंडर से कम नहीं था। उनकी इस ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए। बाद में दिशा ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
प्रियंका चोपड़ा :
प्रियंका चोपड़ा तो कई इवेंट्स में फैशन ब्लंडर कर चुकी हैं। मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा डियोर के वाइट एंड ब्लश पिंक हाउट कॉउचर वन पीस ड्रेस में पहुंची थीं। उनकी इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बने थे।
एकता कपूर :
एकता कपूर अक्सर अपनी Worst ड्रेसेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। अवॉर्ड्स फंक्शन से लेकर इवेंट्स तक, एकता कई बार ऐसी ड्रेसेस पहन कर पहुंच जाती हैं, जिन्हें देख कर हर कोई हैरान रह जाता है। एक पार्टी के दौरान एकता कुछ इस तरह की ड्रेस में पहुंची थीं, जिसके बाद उनका जमकर मजाक उड़ा था।
रानी मुखर्जी :
रानी मुखर्जी वैसे तो अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए जानी जाती हैं। लेकिन कई बार वेस्टर्न लुक ट्राई करने के चक्कर में रानी मुखर्जी फैशन ब्लंडर कर चुकी हैं। एक बार एक इवेंट में रानी मुखर्जी चमकता हुआ सैटिन गाउन पहनकर पहुंच गई थीं। उनकी यह ड्रेस पार्टीवेयर कम और नाइटी ज्यादा लग रही थी।
मल्लिका शेरावत :
2016 में ब्रैड पिट की फिल्म इनग्लोरियस बास्टर्ड के प्रीमियर पर मल्लिका शेरावत ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं। उनकी ये ड्रेस न तो पूरी तरह गाउन की कैटेगरी में थी और ना ही बिकिनी कही जा सकती है। बाद में मल्लिका के इस फैशन ब्लंडर का जमकर मजाक उड़ा था।
दीपिका पादुकोण :
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की फैशन आइकन हैं। उनके करोड़ों फैंस हैं और फैशन में कई तो उन्हें फॉलो करने की कोशिश भी करते हैं। हालांकि, दीपिका पादुकोण भी कई बार फैशन ब्लंडर कर चुकी हैं। एक अवॉर्ड नाइट के दौरान दीपिका ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। उनकी इस ड्रेस को लेकर जमकर मजाक उड़ा था।
सोनम कपूर :
सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन दिवा हैं। 2015 में वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में एली साब काउचर के डिज़ाइन किए हुए लाइम कलर के गाउन में पहुंचीं थीं। इस गाउन को पहनने के बाद सोशल मीडिया पर सोनम कपूर का जमकर मजाक उड़ाया गया था।
सोनाक्षी सिन्हा :
सोनाक्षी सिन्हा भले ही फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट रही हैं, लेकिन फैशन ब्लंडर करने में वो भी पीछे नहीं हैं। एक बार सोनाक्षी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जारा उमरीगर के डिजाइन किए हुए गोल्डन गाउन में पहुंची थीं। सोनाक्षी सिन्हा को भले ही ये ड्रेस अच्छी लगी हो, लेकिन फैंस ने उनका जमकर मजाक बनाया था।
ये भी पढ़ें :
Oscars 2022: जानें कब और कहां देखे सकेंगे 94वें अकादमी अवॉर्ड्स, OTT के इस प्लेटफॉर्म पर होगा लाइव
शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा
31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन