- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन है ऐश्वर्या राय की यह हमशक्ल, जिसे देखते ही लोग सलमान खान को दे रहे उससे शादी का सलाह
कौन है ऐश्वर्या राय की यह हमशक्ल, जिसे देखते ही लोग सलमान खान को दे रहे उससे शादी का सलाह
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर ऐसे कई कलाकार मौजूद हैं, जो बॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखने की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। ऐसी ही एक कलाकार आशिता सिंह (Aashita Singh) हैं, जिनके वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें देखकर हैरान हैं। इसकी वजह और कुछ नहीं, बल्कि उनका ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखना है। देखिए आशिता सिंह की तस्वीरें और जानिए आखिर वो कौन हैं? साथ ही देखिए कैसे लोग उनकी तस्वीरों पर सलमान खान को टैग कर रहे हैं....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आशिता के वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, 'सल्लू (सलमान खान) तुमसे मिलेगा जरूर।" एक यूजर ने सलमान खान को टैग करते हुए लिखा है, "सलमान भाई आपका पहला प्यार आशिता सिंह, आप इनसे शादी कर लो।"
एक यूजर ने लिखा है, "अरे आशिता सिंह मैडम, आंखों की एटीट्यूड रखिए, आप हमारे दौर की मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी हैं। आपको पता भी नहीं है कि वो कितनों के दिलों में राज करती हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "मुझे बिलीव नहीं हो रहा सही बोलूं तो, तुम ऐश्वर्या के जैसी कैसे दिख सकती हो।"
आशिता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने शॉर्ट वीडियो साझा करती रहती हैं, जिनमें वे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के डायलॉग्स पर लिप्सिंक करती हैं।
कभी उन्हें ऐश्वर्या राय के डायलॉग्स पर लिप्सिंक करते देखा जाता है तो कभी वे काजोल के डायलॉग्स पर अपने होंठ मिलाती हैं।
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, आशिता मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं और मॉडलिंग करती हैं।
एक बातचीत में आशिता ने ऐश्वर्या के साथ अपनी शक्ल मिलने को लेकर कहा कहा था, "मुझे इस बारे में कॉलेज में पता चला, जब एक मौके के लिए मैं तैयार होकर वहां पहुंची थी और सभी लोग मुझे ऐश्वर्या की हमशक्ल बता रहे थे।"
आशिता ने यह भी बताया था कि ऐश्वर्या की तरह दिखने की वजह से उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा था, "मैं खुद को एक इन्फ्लुएंसर या ऐश्वर्या की हमशक्ल के रूप में नहीं देखती हूं। लेकिन लोग मुझे ऑफर भेज रहे हैं।"
आशिता ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा था, "मेरा भविष्य में मॉडलिंग या एक्टिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई जाने का कोई इरादा नहीं है।" बता दें कि इंस्टाग्राम पर आशिता को 2.5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
और पढ़ें...
रवीना टंडन की बेटी की खूबसूरती देख क्रेजी हुए इंटरनेट यूजर्स, बता रहे तारा सुतारिया की हमशक्ल
पति ने दोस्तों के साथ कर दिया था इस टॉप एक्ट्रेस का सौदा, सोने को तैयार नहीं हुई तो कर दी थी पिटाई!
सिर्फ 75 रुपए खर्च कर सिनेमा हॉल मे देख सकते हैं 'Brahmastra', जानिए कब और कैसे उपलब्ध होगी फिल्म