- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस वजह से 45 दिन बाद घर लौटी ऐश्वर्या राय, बेटी संग यहां आई नजर, पति अभिषेक बच्चन भी थे साथ
इस वजह से 45 दिन बाद घर लौटी ऐश्वर्या राय, बेटी संग यहां आई नजर, पति अभिषेक बच्चन भी थे साथ
मुंबई. कोरोना की वजह से घर में 11 महीने रहने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) जनवरी में हैदराबाद अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने गई थी। घर से 45 दिन बाहर रहने के बाद बच्चन बहू मंगलवार देर रात मुंबई लौटी। एयरपोर्ट ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) और पति अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) के साथ नजर आई। बच्चन फैमिली की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, ऐश्वर्या यहां मणिरत्नम (mani ratnam) द्वारा निर्देशित फिल्म पोन्नियिन सेलवन (ponniyin selvan) की शूटिंग करने गई थी। कुछ दिन पहले शूटिंग सेट भी उनकी फोटोज वायरल हुई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
एयरपोर्ट से सामने आई फोटोज में ऐश्वर्या राय ने पूरे वक्त अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे रखा था। इस मौके पर पूरी फैमिली ने सेफ्टी को देखते हुए मास्क पहन रखा था।
ऐश्वर्या राय ने इस दौरान सफेद लॉन्ग कुर्ता और जीन्स पहन रखी थी। उन्होंने एक लॉन्ग ओवरकोट भी कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और सिर पर उन्होंने गॉगल लगा रखा था।
इतने दिनों बाद घर लौटी ऐश्वर्या राय थोड़ी थकी-थकी नजर आई। बावजूद इसके वे बेटी आराध्या का पूरा ध्यान रख रही थी।
एक ओर जहां ऐश्वर्या राय बेटी का हाथ थामे नजर दिखी। वहीं अभिषेक बच्चन दोनों के पीछे-पीछे चलते नजर आए।
आपको बता दें कि घर में कोरोना की वजह से 11 महीने बीताने के बाद ऐश शूटिंग सेट पर पहुंची थी। 45 दिन हैदराबाद में शूटिंग करने के बाद अब वे लौट आई है।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ विक्रम, कीर्ति, तृषा, अमिताभ बच्चन, जयराम रवि लीड रोल में है।
फिलहाल ऐश्वर्या राय के पास किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राज कुमार राव लीड रोल में थे।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप अभिषेक और ऐश्वर्या राय को फिल्म गुलाब जामुन बना रहे हैं। इस फिल्म को लेकर हाल ही में अभिषेक ने कहा था- मुझे नहीं पता कि इस प्रोजेक्ट के साथ क्या हुआ है। मनमर्जियां में काम करते वक्त मेरा अनुराग के साथ अच्छा टाइम बीता। मुझे उस फिल्म पर गर्व है। मैं उनके साथ दोबारा काम करने का इंतजार कर रहा हूं।