- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Rakhi Special: ऐश्वर्या राय से प्रियंका चोपड़ा तक, जानें ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर क्या करते हैं इनके भाई
Rakhi Special: ऐश्वर्या राय से प्रियंका चोपड़ा तक, जानें ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर क्या करते हैं इनके भाई
मुंबई. 22 अगस्त को रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2021) का त्यौहार देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्यार का त्यौहार राखी के लिए बाजार भी सजकर तैयार है। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस दिन को मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी चाहे कितने ही बिजी क्यों न हो, रक्षाबंधन पर अपनी बहनों के साथ पूरा वक्त बिताते हैं। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है, जिनके भाई ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर अपनी-अपनी फील्ड में बिजी रहते हैं और इनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। नीचे पढ़े ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक, के भाई आखिर किस फील्ड है मास्टर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं का जलवा बिखरने वाली परिणीति चोपड़ा, प्रिटी जिंटा, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तक, इनमें से किसी भाई नेवी में है तो कोई बेहतरीन शेफ है। कोई बिजनेस कर रहा है तो कोई आर्मी ऑफिसर है।
अनुष्का शर्मा का भाई कर्णेश शर्मा फिलहाल मर्चेंट नेवी में है। साथ ही वो बहन के साथ मिलकर क्लीन स्लेट कंपनी चलाते हैं, जिसके तहत फिल्म एनएच 10 फिलौरी बनाई है। वे बेंगलुरु रणजी टीम अंडर 19 की तरफ भी क्रिकेट खेल चुके हैं।
प्रिटी जिंटा के दो भाई है। बड़ा भाई दीपांकर इंडियन आर्मी में ऑफिसर हैं और छोटा भाई मनीष कैलिफोर्निया में रहता हैं। तीनों-बहन के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और त्यौहारों पर सभी एक-साथ इकट्ठा होना नहीं भूलते।
ऐश्वर्या राय बच्चन के भाई आदित्य राय मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं। आदित्य लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन वे बहन के काफी करीब है। फैमिली फंक्शन में भाी-बहन की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
प्रियंका चोपड़ा का भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड से शेफ की ट्रेनिंग है। उन्होंने कुछ साल पहले पुणे में पब लाउंज मगशॉट कैफे की शुरुात की थी। दोनों भाई-बहन में बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
सोनाक्षी सिन्हा के दो जुड़वां भाई लव और कुश हैं। इसमें से लव बॉलीवुड फिल्म सदियां में काम कर चुके हैं, लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकीं। फिर उन्होंने फिल्मों से दूसरी बने ली, वहीं कुश अपना बिजनेस करते हैं और वे फिल्म दबंग और सांवरिया के डायरेक्टर को असिस्ट कर चुके हैं।
परिणीति चोपड़ा के दो भाई शिवांग और सहज हैं और दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है। बता दें कि सहज का कुकीज का बिजनेस है। इसमें सहज का साथ परिणीति भी देती हैं। वहीं दूसरा भाई शिवांग मेडिकल की फील्ड से जुड़े है। तीनों भाई-बहन में काफी प्यार देखने का मिलता है।
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बहन के साथ फैमिली फंक्शन में दिखाई देते रहते हैं। राजीव ने सुष्मिता संग रैम्प वॉक भी किया है। वे एक सफल बिजनेसमैन भी हैं।