- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर मुंबई छोड़ कहां चली ऐश्वर्या राय-आराध्या, जाने से पहले दोनों ने अभिषेक बच्चन को लगाया कसकर गले
आखिर मुंबई छोड़ कहां चली ऐश्वर्या राय-आराध्या, जाने से पहले दोनों ने अभिषेक बच्चन को लगाया कसकर गले
मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने शुक्रवार को रवाना हुई। मां-बेटी को एयरपोर्ट छोड़ने अभिषेक बच्चन (Abhishek bBachchan) भी पहुंचे थे। एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले आराध्या पापा के लगे लगकर काफी इमोशनल हो गई। वहीं, अभिषेक ने भी बेटी को विदा करने से पहले कसकर गले लगा लिया। आराध्या जहां अपनी पसंदीदा गुलाबी रंग की ड्रेस में नजर आई, वहीं उन्होंने पीठ पर पिंक कलर का एक बेबी बैग भी कैरी कर रखा था। ऐश्वर्या राय काल रंग कपड़ों में दिखी। उनके बाल खुले थे और सेफ्टी के लिए उन्होंने मास्क पहन रखा था। बिना मेकअप ऐश खुले बालों में स्पॉट हुई। नीचे देखे ऐश्वर्या राय-अभिषेक और अन्य सेलेब्स की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या के साथ विशेष विमान से दतिया के लिए रवाना हुई। फिर वे ओरछा पहुचीं। वे यहां जल्द ही निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग करेंगी। इस शूटिंग के सिलसिले में प्रकाश राज भी ओरछा पहुंचे हैं। 21 अगस्त को यहां के 16वीं सदी के भव्य महलों और मंदिरों में शूटिंग शुरू होगी।
फोटो में देख सकते हैं अभिषेक बच्चन ने सिर्फ बेटी आराध्या को ही नहीं बल्कि पत्नी ऐश्वर्या राय को भी गले लगाकर विदा किया। ऐश ने पति को रवाना होने से पहले कसकर गले लगाया।
पत्नी और बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़कर अभिषेक बच्चन वापस घर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि अभिषेक आखिरी बार फिल्म बिग बूल में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में बॉब बिस्वास और दसवीं शामिल है।
सारा अली खान जिम वियर में स्पॉट हुई। जिम से बाहर निकलते वक्त उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाया। सारा जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में है।
मलाइका अरोड़ा सुबह-सुबह अपने पेट कैस्पर के साथ सैर करने निकली। बिना मेकअप मलाइका शॉर्ट्स और जैकेट में नजर आई। हाल ही में बिब बॉस ओटीटी के ग्रैंड प्रीमियर में उन्होंने जमकर ठुमके लगाए थे।
भूमि पेडनेकर छोटी बहन के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। दोनों ही बहनों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। आपको बता दें कि भूमि, अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षाबंधन में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले वे दिल्ली में शूटिंग करती नजर आईं थी।
साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली श्रिया सरन विदेश पति के देश लौट आई है। वे मुंबई की सड़कों पर पति के साथ घूमती और मस्ती करती नजर आई। उन्होंने पोज देने के लिए सबके सामने पति को किस भी किया।
खुशी कपूर जिम के बाहर स्पॉट हुई। सफेद रंग के ट्रैक सूट में खुशी कैमरामैन को हाथ हिलाती नजर आई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जोया अख्तर शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ ही खुशी को भी अपने अगले प्रोजेक्ट में शामिल कर रही है।