- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली ये एक्ट्रेस बंधी शादी के बंधन में, इस खिलाड़ी संग लिए 7 फेरे, Photos
ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली ये एक्ट्रेस बंधी शादी के बंधन में, इस खिलाड़ी संग लिए 7 फेरे, Photos
मुंबई. कोरोना काल में जहां ज्यादातर बुरी खबरें सुनने को मिली वहीं, कुछ अच्छी खबरें भी सुनने को मिली। इस दौरान कई सेलेब्स पेरेंट्स बने तो कुछ ने शादी के बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की। अब एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) जैसी दिखने वाली मराठी एक्ट्रेस और मॉडल मानसी नाईक (manasi naik) शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने हाल ही में बॉक्सर प्रदीप खरेरा (pardeep kharera) संग सात फेरे लिए। मानसी ने अपनी शादी से जुडी कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन सभी फोटोज में वे दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मानसी और प्रदीप की शादी पुणे में पूरे रीति-रिवाज से हुई। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ फोटोज और शादी के वीडियो शेयर किए हैं।
शादी में मानसी पिंक ब्राइडल कलर के लहंगे में नजर आई। वहीं, प्रदीप ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी। अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- मिस्टर और मिसेज खरेरा। इसके साथ उन्होंने कई इमोजी शेयर की हैं।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही प्रदीप खरेरा और मानसी नाईक की सगाई हुई थी। प्रदीप हरियाणा के पेशेवर मुक्केबाजी खिलाड़ी हैं और उन्होंने विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) एशियन टाइटल चैंपियन जीता है।
एक इंटरव्यू में मानसी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा- मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है। मैं इतना ही कह सकती हूं कि मुझे मेरा जीवनसाथी मिल गया है। इसके अलावा उनका परिवार भी काफी प्यार करने वाला।
शादी के बाद अब मानसी अपने पति प्रदीप के घर फरीदाबाद आएंगी। शादी होते ही उन्होंने अपना नाम सोशल मीडिया पर मानसी नाईक खरेरा कर लिया है। इंस्टाग्राम उन्होंने ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।
मानसी का जन्म 3 फरवरी, 1987 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ। उनको मराठी फिल्मी गाने 'भागतोई रिक्शावाला' के लिए जाना जाता है। इसके अलावा मानसी ने फिल्म 'मर्डर मिस्ट्री' में भी यादगार रोल किया है।
मराठी कॉमेडी फिल्म 'जलसा' के एक गाने बाई वद्यावर या में भी मानसी ने परफॉर्म किया है। यह गाना लीजेंडरी मराठी एक्टर नीलु फूले को डेडिकेटेड किया गया है। गाना आनंद शिंदे ने गाया है।
मानसी बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं, जैसी ऐश्वर्या राय अपने करियर के शुरुआती दिनों में दिखती थीं। मानसी ने 2012 में मराठी फिल्म 'कुटुम्ब' से डेब्यू किया था।
इसके अलावा मानसी टीवी शो में भी काम करती आई हैं। उन्होंने चार दिवस ससुचे, चला हवा येअु द् या जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।