- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कजिन की शादी में ऐश्वर्या राय ने बेटी संग लगाए जमकर ठुमके, लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी बच्चन बहू
कजिन की शादी में ऐश्वर्या राय ने बेटी संग लगाए जमकर ठुमके, लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी बच्चन बहू
मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अब ज्यादा से ज्यादा घर से बाहर नजर आने लगे हैं। इतना हीं नहीं सेलेब्स फिल्मों की शूटिंग करने के अलावा वेकेशन और इवेंट्स में भी शामिल होने लगे हैं। वहीं, 11 महीने घर में बिताने के बाद बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) अब काम पर लौट आई है। वे जनवरी में हैदराबाद अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म की शूटिंग करने पहुंची थी। अब वे फैमिली फंक्शन में शामिल होने बेंगलुरु में है। वे अकेली नहीं है बल्कि पति अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) भी साथ है। वे यहां अपनी कजिन श्लोक शेट्टी की शादी अडेंट करने आई है। ऐश्वर्या राय की फैमिली के साथ शादी फंक्शन एन्जॉय करते फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कजिन श्लोका की संगीत सेरेमनी में ऐश्वर्या राय ने आराध्या और अभिषेक के साथ जमकर ठुमके भी लगाए। तीनों का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस को अभिषेक और आराध्या के साथ उनकी फोटोज काफी पसंद आ रही हैं। सामने आई फोटोज में ऐश्वर्या राय लाल रंग के जोड़े बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। शादी में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी मौजूद है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शादी से पहले के एक समारोह में पेस्टल कलर की ड्रेस कैरी की थी। वहीं आराध्या ने लाल रंग का अनारकली सूट पहना था, जिसमें वो बेहद सुंदर और क्यूट लग रही हैं।
वहीं, ऐश्वर्या लाल रंग के एथनिक आउटफिट में भी नजर आई। आराध्या ने शादी में पिंक कलर का लहंगा पहना था।
ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के साथ दूल्हा-दुल्हन और फैमिली वालों के साथ ग्रुप फोटोज भी क्लिक करवाएं। हालांकि, इस दौरान अभिषेक कहीं नजर नहीं आए।
बता दें कि श्लोका शेट्टी ऐश्वर्या की मौसी की बेटी हैं। ऐश्वर्या राय अपने फैमिली फंक्शन कभी भी मिस नहीं करती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों ऐश्वर्या अपने आने वाले प्रोजेक्ट पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग में व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में ऐश्वर्या का डबल रोल देखने को मिलेगा।