- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय की बेटी के बर्थडे पर इस बार नहीं होगा जश्न, बच्चन बहू ने बताया आखिर क्यों उठाना पड़ा ये कदम
ऐश्वर्या राय की बेटी के बर्थडे पर इस बार नहीं होगा जश्न, बच्चन बहू ने बताया आखिर क्यों उठाना पड़ा ये कदम
मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की पोती आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) का बर्थडे आने वाला है। ऐसे में आराध्या के पापा अभिषेक बच्चन (abhishekh bachchan) और मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) ने बताया है कि इस बार बेटी की जन्मदिन पार्टी कैसी होगी? ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी 16 नवंबर को 9 साल की हो जाएगी। हर साल बच्चप फैमिली आराध्या का बर्थडे धूमधाम से मनाते है लेकिन इस साल 2020 में कोरोना काल होने की वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या ने आराध्या के जन्मदिन को बेहद छोटा रखने का प्लान किया है। मिड-डे के एक सूत्र के अनुसार सभी बॉलीवुड समारोह बेहद छोटे रहे हैं। ऐसे में आराध्या के बर्थडे का सेलिब्रेशन भी बेहद छोटा ही होगा। अभी की परिस्थितियों में एक ग्रैंड पार्टी की मेजबानी करना संभव नहीं है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सूत्र ने बताया कि हर साल परिवार को अपनी लाडली की जन्मदिन पार्टी को प्लान करने में समय लगता है, लेकिन इस बार बर्थडे सेलिब्रेशन केवल केक काटने तक सीमित रहेगा। हालांकि, ये दिन उनके लिए बेहद खास है। इसलिए इसे खास बनाने के लिए कुछ किया जाएगा।
वैसे, आपको बता दें कि हर साल आराध्या के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी होती है। इसमें बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल होते हैं।
आराध्या भले ही स्टार किड है लेकिन अभिषेक-ऐश्वर्या बेटी की परवरिश नॉर्मल बच्चों की तरह ही कर रहे हैं। आराध्या अपने पापा के बेहद करीब और कई मौकों पर दोनों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती है। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद है।
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है। वे उसे अकेले कहीं नहीं जाने देती।
ऐश्वर्या राय जहां भी जाती है अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर ही जाती है। और हमेशा बेटी का हाथ थामे रहती है। इस बात के लिए ऐश कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी है।
हाल ही में आराध्या ने कोरोना का असली मतलब बताया, जिसे सुनकर बिग बी भी दंग रह गए। बता दें कि अमिताभ और उनका पूरा परिवार भी इस वायरस से नहीं बच पाया। बिग बी ने हाल ही में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा के महत्व पर एक टीवी शो में हिस्सा में लिया था।
उन्होंने इस शो में महामारी के बीच अपनी लाइफ और पोती आराध्या के बारे में बातें शेयर कीं। अमिताभ ने कहा कि आराध्या ने कोरोना वायरस के वास्तविक अर्थ के बारे में बताया। बिग बी ने कहा- मेरी पोती आराध्या केबीसी देख रही थी और कहा इस कोरोना का मतलब जरूर ताज होता है, लेकिन वास्तव में यह 'करो ना' है। जिसका मतलब है, 'मत करो'। मैंने सोचा कि यह शानदार था।