- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शादी के सालभर बाद भी पत्नी से नजरें नहीं हटा पा रहे रणवीर, दीपिका देती रही पोज निहारते रहे पति
शादी के सालभर बाद भी पत्नी से नजरें नहीं हटा पा रहे रणवीर, दीपिका देती रही पोज निहारते रहे पति
मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। दोनों ने गुरुवार को तिरुपति बालाजी में पूजा की, इसके बाद दोनों शुक्रवार सुबह अमृतसर, गोल्डन टेम्पल पहुंचे। इस मौके पर दीपिका मरून कलर का सलवार सूट, मांग में सिंदूर, हैवी नेकलेस में नई नवेली दुल्हन की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं। दुपट्टा से उन्होंने अपना सिर ढक रखा था। वहीं, रणवीर ने भी पत्नी की ड्रेस से मैच करते कलर का कुर्ता-पजामा पहन रखा था। दोनों शुक्रवार को ही मुंबई लौट आए हैं। बता दें कि दोनों के पैरेंट्स भी साथ थे। मुंबई एयरपोर्ट पर दीपवीर ने फोटोग्राफर्स को खूब पोज दिए। सामने आई फोटोज में रणवीर टकटकी लगाए पत्नी को निहारते नजर आए। इस दौरान दीपिका पोज देने में बिजी थी।
| Published : Nov 15 2019, 03:32 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
दीपवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी की थी। दीपिका - रणवीर ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया उसके बाद शादी की थी। दीपवीर ने शादी का फैसला तब लिया जब दोनों का करियर टॉप पर था।
28
रणवीर सिंह ने सालभर पहले फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने शादी के बाद लाइफ में आए चेंज और पत्नी दीपिका के बारे में बात की। उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया उन्हें शादी के बाद 3 चीजें करने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं है।
38
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया था कि शादी के बाद कौन से तीन काम वे नहीं कर सकते, जवाब दिया था- मैं घर के बाहर ज्यादा देर तक नहीं रह सकता, बिना खाना खाए घर से बाहर नहीं जा सकता और कोई भी कॉल मिस नहीं सकता।
48
आपको बता दें कि रणवीर, दीपिका के लिए शादी के पहले भी क्रेजी थे। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था- दीपिका के साथ वक्त बिताने के लिए मैं कहीं भी रहूं उनके पास पहुंच जाता था।
58
सालभर पहले एक इंटरव्यू में रणवीर ने दीपिका के साथ अपनी लव स्टोरी भी शेयर की थी। उन्होंने बताया कि वे 3 साल पहले ही दीपिका से शादी करना चाहते थे, बस उनकी हां का इंतजार कर रहे थे।
68
रणवीर ने बताया था 6 महीने की रिलेशनशिप के बाद मुझे समझ में आ गया था कि दीपिका ही है वो जिसके साथ में लाइफ गुजारना चाहता हूं। हम 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान मुझे अहसास हुआ कि ये ही है वो जिससे मैं शादी करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि ये मेरे बच्चों की मां बने।
78
इंडिया छोड़ इटली के लेक कोमो में शादी करने की वजह ... सवाल के जवाब में रणवीर ने कहा था कि मैं वो ही करना चाहता था जो दीपिका चाहती थी। शादी को लेकर उसकी अपनी ख्वाहिश थी, उसकी एक सोच थी और मैं चाहता था कि उसकी सभी ख्वाहिश पूरी हो।
88
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड है। वहीं रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म '83' में नजर आएंगे।