- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब इन 8 बॉलीवुड स्टार्स का डिजास्टर लुक आया था सबके सामने तो उड़ गए थे होश, फिर ऐसे हुए Fat to Fit
जब इन 8 बॉलीवुड स्टार्स का डिजास्टर लुक आया था सबके सामने तो उड़ गए थे होश, फिर ऐसे हुए Fat to Fit
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में जानेमाने सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) की कुछ फोटोज सामने आई थी, जिसमें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेंशन देखकर सभी हैरान रह गए थे। आपको जानकर हैरानी होगी अदनान का वजन कभी 230 किलो था, लेकिन अब वे 70 किलो के हो गए हैं। उन्होंने अपना करीब 160 किल वजन किया और सामने आई फोटोज में वे काफी हैंडसम नजर आ रहे है। वैसे, आपको बता दें कि सिर्फ अदनान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपना कई किलो वजह कम सभी को चौंका दिया थ। बता दें कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और फरदीन खान (Fardeen Khan) सहित कई सेलेब्स अपना वजन कम कर चुके है। नीचे पढ़ें ऐसे सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपना कई किलो वजन कम किया और ट्रांसफॉर्मेशन के साथ सामने आए...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से डेब्यू किया था। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि डेब्यू से पहले उनका वजन करीब 100 किलो था। उन्होंने खुद पर काम किया और करीब 55 किलो वजन कम किया। बता दें कि जरीन लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।
सोनम कपूर भी फिल्मों में आने से पहले मोटापे का शिकार थी। उनका वजन करीब 86 किलो था। सावरियां से डेब्यू करने से पहले उन्होंने अपना 31 किलो वजन कम किया था। आज की बात करें तो वे प्रेग्नेंट है और अगस्त में अपने बच्चे को जन्म देंगी।
अर्जुन कपूर आज यानी 26 जून को 38 साल के हो गए है। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले उनका वजन 170 किलो था। फिर उन्होंने सलमान खान की गाइडेंस में अपना वजन कम करना शुरू किया और करीब 68 किलो वजन कम किया। फिर उन्होंने फिल्म इशकजादे से डेब्यू किया।
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी सिन्हा का वजन 95 किलो था। लेकिन जब उन्हें सलमान खान ने फिल्म दबंग का ऑफर दिया तो साथ में वजन कम करने की शर्त भी रखी। फिर उन्होंने कुछ महीनों की कड़ी मेहनत के बाद अपना 30 किलो वजन कम किया।
सिंगर अदनान सामी का वजन जब 230 किलो हो गया तो उन्हें चेतवानी मिली और फिर उन्होंने अपने ऊपर काम करना शुरू किया। उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर हेल्दी डाइट के साथ रोज टहलना शुरू किया। अदनान ने वर्कआउट से करीब 160 किलो वजन किया और अब वे काफी फिट और हैंडसम दिखने लगे हैं।
फरदीन खान जो लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है, भी मोटापे का शिकार हुए। बता दें कि उनका वजन 100 किलो के करीब पहुंच गया था। फिर उन्होंने खुद पर काम शुरू किया और 6 महीने में करीब 18 किलो वजन कम किया। खबर है कि वे जल्दी ही फिल्म नो एंट्री में एंट्री की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
जैकी भगनानी, जिनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा और अब वे एक्टिंग करने के बजाए फिल्म प्रोड्यूस करने का काम कर रहे है। बता दें कि जैकी भी कभी 130 किलो के हुआ करते थे। लेकिन फिल्मों में डेब्यू करने से पहले उन्होंने अपना 80 किलो वजन कम किया था।
50 साल की उम्र में भी 30 के दिखने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर भी कभी मोटापे का शिकार थे। उनका वजन 120 किलो था। फिर उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और लगातार 4 महीने खुद पर काम किया और फैट टू फिट बने।
ये भी पढ़ें
कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन
4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़
तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त
तलाकशुदा शख्स से शादी कर नर्क बन गई थी करिश्मा कपूर की जिंदगी, नहीं बख्शा था देवर-सास ने भी