- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- चेहरे पर उदासी, झुकी नजरें और मास्क लगाए ऐसी हालत में दिखे संजय दत्त, तीसरी कीमोथेरेपी के लिए लौटे मुंबई
चेहरे पर उदासी, झुकी नजरें और मास्क लगाए ऐसी हालत में दिखे संजय दत्त, तीसरी कीमोथेरेपी के लिए लौटे मुंबई
मुंबई. 61 साल के संजय दत्त (sanjay dutt) इन दिनों लंग्स कैंसर (lungs cancer) जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। कुछ दिनों पहले वे अपनी पत्नी मान्यता दत्त (maanayata dutt) के साथ अपने दोनों बच्चों से मिलने दुबई गए थे। दुबई में बच्चों के साथ वक्त बिताते कुछ फोटोज सामने आई थी, जिसमें वे अपनी फैमिली के साथ इस मुश्किल घड़ी में भी हंसते नजर आ रहे थे। फैमिली के साथ वक्त बिताने के बाद वे बीती रात मुंबई लौट आए हैं। अब जल्दी ही उनका इलाज शुरू होगा। उनकी तीसरी कीमोथेरेपी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (kokilaben dhirubhai ambani hospital) में होगी, जिसके लिए वे कुछ ही दिनों में अस्पताल में भर्ती होंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
संजय बुधवार देर रात मुंबई अपने घर के बाहर नजर आए। उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने थे, मास्क लगा रखा था और चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। ओवरऑल उनके लुक को भी देखें तो उनकी सेहत काफी गिर गई है।
वैसे, आपको बता दें कि दो कीमोथेरेपी के बाद ही संजय दत्त की सेहत बेहद गिर गई है। उनके गाल पिचक गए है और बाल भी झड़ना शुरू हो गए हैं।
दुबई से संजय अकेले ही मुंबई लौटे हैं। खबरों की मानें तो पत्नी मान्यता बच्चों के साथ वहीं रूक गई है।
हाल ही में मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपल रोमांटिक पोज देता दिख रहा है। लेकिन इस फोटो को यदि ध्यान से देखें तो अच्छी खासी फिटनेस वाले संजय बेहद दुबले नजर आ रहे हैं। दो कीमोथेरेपी के बाद उनका वजन काफी कम हो गया गया है।
मान्यता ने एक और फोटो शेयर की थी उसमें संजय के गाल पिचके और चेहरे की रंगत भी गायब दिख रही है। वे बीमारी की वजह से बेहद कमजोर हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय को अपने बच्चों की याद सता रही थी, इसलिए वह उनसे मिलने दुबई गए थे।
संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि फिलहाल ये पता नहीं कि उन्हें कीमोथेरेपी की कितनी डोज दी जानी है। कीमोथेरेपी आसन नहीं होती और फेफड़ों के कैंसर से संजय की जंग भी बेहद मुश्किल है। इसके कई साइड इफेक्ट नजर आते हैं।
बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।
भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स चाहते है कि पहले वे पूरी तरह से ठीक हो जाए फिर काम पर लौटे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।