- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- घर में रहकर सब्जियां उगा रहा 54 साल का ये एक्टर, खुद को बताया दाढ़ी वाला किसान
घर में रहकर सब्जियां उगा रहा 54 साल का ये एक्टर, खुद को बताया दाढ़ी वाला किसान
मुंबई. फिटनेस फ्रीक 54 साल के एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फिटनेस को लेकर वो फैंस को इंस्पायर करते हैं। हमेशा फिटनेस को लेकर लोगों को जागरूक करने वाले मिलिंद इस बार किसी एक्सरसाइज और रनिंग को लेकर नहीं बल्कि अब वो ऑर्गेनिक फॉर्मिंग के प्रति अपने रुझान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने घर में सब्जियों का घर बनाया है, जहां वो सब्जियां उगाते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वो सब्जियां पेड़ से तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फल के साथ खेलते दिख रही हैं। अपनी ऑर्गेनिक फार्मिंग से वो बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
सब्जियों की फोटो शेयर करने के साथ ही मिलिंद ने कैप्शन लिखा, 'आखिरकार एक दाढ़ी वाला किसान जैसा कि अंकिता चाहती थीं। खुद अपनी सब्जियों को उगाने की खुशी।'
मिलिंद आगे लिखते हैं, 'एक छोटा सा ग्रीन हाउस बनवाया है जिसे इसका केयरटेकर सब्जी का घर भी कहते हैं। अभी ये पूरा हरा भरा है, थोड़ा बहुत पर्पल, रेड और यैलो भी है।'
मिलिंद सोमन ने फोटो शेयर करने के साथ ही वीडियो भी साझा किए हैं। इसमें वो लौकी को तोड़ते हुए दिखे। घर पर उगी सब्जियों को देख वे काफी एक्साइटेड भी नजर आए। मिलिंद सोमन के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मिलिंद ने लौकी और ककड़ी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने बैगन-खीरा भी उगाए हैं। एक्टर ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें सारी सब्जियां एक साथ प्लेट में रखी हुई हैं।
इससे पहले मिलिंद सोमन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो खरबूजे को हाथ में पकड़कर वर्कआउट करते हुए नजर आए थे। अपनी इस पोस्ट में मिलिंद ने बताया था कि वे हर सुबह नाश्ते में ढेरों फ्रूट्स खाते हैं। इसके बाद इन फ्रूट्स के छिलकों को अपने चेहरे पर रगड़ते हैं।
मिलिंद की इन फोटोज को देख उनकी 26 साल छोटी पत्नी अंकिता कुंवर का भी जबरदस्त रिएक्शन था। उन्होंने मिलिंद की बात में हामी भरी।