- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी की गोद भराई में मृत पति कुछ इस तरह हुआ शामिल, ये देख आंसू नहीं रोक पाई होने वाली मां, Photos
पत्नी की गोद भराई में मृत पति कुछ इस तरह हुआ शामिल, ये देख आंसू नहीं रोक पाई होने वाली मां, Photos
मुंबई. साउथ फिल्म एक्टर चिरंजीवी सरजा (chiranjeevi sarja) का इसी साल 7 जून को महज 39 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। उनका का निधन पत्नी मेघना राज (meghna raj) के लिए एक बड़ा सदमा है। मेघना 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। चिंरजीवी और मेघना पहले बच्चे का इंतजार कर ही रहे थे कि इतनी बड़ी अनहोनी हो गई। चिरंजीवी के निधन के 4 महीने बाद उनकी पत्नी मेघना की गोद भराई की रस्में हुई इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। मेघना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मेघना ने गोदभराई की रस्म में जिस तरह से पति की कमी को पूरा किया उसे देख उनका दिल भर आया। सामने आई फोटोज को देख कोई भी कहेगा कि चिरंजीवी मेघना के साथ खड़े है लेकिन वास्तव में ये उनका कटआउट है।
मेघना को गोदभराई की रस्मों में पति की कमी ना खले इसके लिए चिरंजीवी के कदकाठी का एक कटआउट बनवाया और गोदभराई की रस्मों के दौरान उसे साथ रखा।
मेघना ने पति के कटआउट के साथ फोटो भी खिंचवाई। मेघना की गोदभराई में चिरंजीवी का कटआउट देख किसी भी आंखें भर जाए।
मेघना राज ने बेबी शॉवर के दौरान हरे रंग की पिंक बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। स्टेज पर बैठी मेघना के साथ उनके परिवार के लोग नजर आए।
मेघना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है और लिखा- मेरे दो सबसे खास लोग। चिरू आप जैसा चाहते थे ये बिल्कुल वैसा होगा। हमेशा के लिए ! मैं तुमसे प्यार करती हूं बेबी।
आपको बता दें कि चिरंजीवी का जब निधन हुआ था उस वक्त मेघना तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं। चिरंजीवी और मेघना एक साथ अपने घर आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
17 अक्टूबर, 1980 को बेंगलुरू में जन्में चिरंजीवी ने 2009 में आई फिल्म वायुपुत्र से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को उनके अंकल किशोर सरजा ने डायरेक्ट किया था।
उन्होंने करियर की शुरुआत में करीब चार सालों तक अंकल अर्जुन सरजा के यहां बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। चिरंजीवी, एक्टर ध्रुव सरजा के बड़े भाई और साउथ इंडस्ट्री के एक्शन किंग कहलाने वाले अर्जुन सरजा के भतीजे थे।
चिरंजीव सरजा ने अपने 11 साल लंबे करियर में कुल 22 फिल्मों में काम किया। इनमें चिरु, कैम्पेगौड़ा, वरदनायका, व्हिसल, चंद्रलेखा, रामलीला, सीजर, अम्मा आई लव यू, खाकी, आद्या और शिवार्जुना प्रमुख हैं।