- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय नहीं चाहती थी पति करे ये काम, फिर अभिषेक बच्चन को मजबूरी में लेना पड़ा ये बड़ा फैसला
ऐश्वर्या राय नहीं चाहती थी पति करे ये काम, फिर अभिषेक बच्चन को मजबूरी में लेना पड़ा ये बड़ा फैसला
मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत कम दोने का नाम ही नहीं ले रही है। इस वायरस की चपेट में रोज लोग आ रहे हैं और हर दिन कई लौग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। देश में फिर में कुछ जगहों पर कोरोना की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत और आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्सा, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) और अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा अभिषेक का प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) के साथ फिल्म में काम करने को लेकर है। आइए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
- FB
- TW
- Linkdin
)
ये किस्सा ज्यादा पुराना नहीं है। सालभर पहले आई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक में ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन को एक रोल ऑफर हुआ था।
खबरों की मानें तो जब सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक अभिषेक बच्चन को ऑफर हुई थी तो ऐश्वर्या राय इस बात को लेकर खुश नहीं थी।
इस फिल्म अभिषेक को प्रियंका के पति का रोल ऑफर हुआ था, जो ऐश को पसंद नहीं आया था। पत्नी की खातिर अभिषेक ने फिल्म करने से मना कर दिया था।
दरअसल, इस फिल्म अभिषेक को करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। और ऐश नहीं चाहती थी उनके पति फिल्मों में छोटा-मोटा किरदार निभाए। बाद में ये रोल फरहान अख्तर ने निभाया था।
ऐश्वर्या चाहती थी उनके पति अभिषेक फिल्मों में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर निभाए। और ये फिल्म ज्यादातर मां-बेटी के रिश्तों पर बेस्ड थी।
ये फिल्म आयशा चौधरी नाम की लड़की की रियल लाइफ बेस्ड थी। आयशा को छोटी उम्र में एक ऐसी बीमारी हो गई थी जिसकी वजह से उनकी 18 की उम्र में मौत हो गई थी। हालांकि उसका ब्रिटेन में बोन मेरो ट्रांसप्लांट भी किया गया था।
आपको बता दें कि अभिषेक एवं प्रियंका इस फिल्म के जरिए पहली नजर नहीं आने वाले थे। इससे पहले दोनों ने दोस्ताना, ब्लफ मास्टर जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।
अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल में उनकी फिल्म लूडो रिलीज हुई। उनकी अपकमिंग फिल्म द बिग बुल और बॉस बिश्वास है।
बात करें तो ऐश के फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, वे साउथ की एक फिल्म में काम कर रही है। इस फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बाकी का काम कोरोना की वजह से अटक गया है।