- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या के साथ देर तक ढूंढते रहे अपनी कार, ठंड में कांपती रही बेटी आराध्या
अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या के साथ देर तक ढूंढते रहे अपनी कार, ठंड में कांपती रही बेटी आराध्या
मुंबई. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन भी कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे। इवेंट खत्म होने के बाद ज्यादातर सेलेब्स अपनी-अपनी गाड़ियों के लिए परेशान होते नजर आए। अभिषेक बच्चन को पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ अपनी कार के लिए देर तक इंतजार करना पड़ा। इस मौके पर उनके साथ खड़ी बेटी आराध्या ने स्वेटर नहीं पहन रखा था, जिसकी वजह से वे ठंड में कांप रही थीं। बता दें कि आराध्या ने फंक्शन में बेहतरीन स्पीच देकर सभी को इम्प्रेस किया था।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18

फंक्शन में हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल में भी पहुंची थी। अहाना पति वैभव वोहरा और बेटे डैरियन के साथ स्पॉट हुई। वहीं, लारा दत्ता भी बेटी के साथ नजर आईं। लारा किसी से फोन पर बात करते हुए थोड़ी परेशान भी दिखी।
28
छोटे बेटे का हाथ थामे दिखे सोहेल खान।
38
बेटी के साथ लारा दत्ता।
48
बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान।
58
करिश्मा कपूर अपने बेटे कियान के साथ।
68
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा।
78
फैमिली के साथ डायरेक्टर सुभाष घई।
88
मुकेश अंबानी की मां कोकिला अंबानी।