- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करता था ये एक्टर, अब दिखने लगा ऐसा : PHOTOS
कभी एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करता था ये एक्टर, अब दिखने लगा ऐसा : PHOTOS
मुंबई। 90 के दशक में अपनी पहली ही फिल्म ‘आशिकी’(1990) से एक्टर राहुल रॉय रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। इस फिल्म के न सिर्फ गाने मशहूर हुए बल्कि हीरो राहुल रॉय की हर एक स्टाइल को भी फॉलो करने लगे थे। राहुल के दीवाने सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई हीरोइनें भी हैं। इन्हीं में से एक हैं करीना कपूर। कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने एक डांस रियलिटी शो में राहुल रॉय को लेकर अपनी दीवानगी बयां की थी। करीना ने कहा था कि राहुल रॉय उनका पहला क्रश थे और इसी वजह से इस फिल्म को उन्होंने 8 बार थिएटर में जाकर देखा है। हालांकि 'आशिकी' रिलीज होने के 29 साल बाद अब राहुल रॉय का वो क्रेज नहीं है। यहां तक कि उनका लुक भी काफी बदल चुका है। वैसे, यह लुक उन्होंने अपनी फिल्म 'आगरा डायरीज' के लिए रखा है। लेकिन 51 साल की उम्र में उनके चेहरे पर बुढापा झलकने लगा है।
| Published : Aug 30 2019, 07:07 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
जब राहुल ने 11 दिन में साइन की थीं 47 फिल्में : 9 फरवरी, 1968 को जन्मे राहुल की स्कूलिंग लॉरेंस स्कूल सनावर (हिमाचल प्रदेश) से हुई। उन्होंने फैशन मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर उर्फ रानी से शादी की। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया। राहुल की डेब्यू फिल्म 'आशिकी' 6 महीने तक हाउसफुल चली थी। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स में उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने की होड़ लग गई थी। यहां तक कि राहुल ने सिर्फ 11 दिनों में 47 फिल्में साइन कर ली थीं।
26
एक दिन में करनी पड़ती थी तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग... राहुल के मुताबिक, 'आशिकी' के सुपरहिट होने के बाद लगा कि मुझे इसका फायदा नहीं मिल रहा है। मैं परेशान होकर महेश भट्ट के पास पहुंचा। उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं अभी तुम्हें। इसके 6 महीने बाद मेरे पास लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे। हालात ये हो गए कि महज 11 दिनों में ही मैंने 47 फिल्में साइन कर लीं। एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करता था। बाद में मुझे ऐसा लगा कि मैंने बहुत सी फिल्में साइन कर लीं हैं और मेरे लिए 24 घंटे काम करना बेहद मुश्किल है। इसके बाद मैंने 18 प्रोड्यूसरों के पैसे लौटाए थे।
36
लड़कियों से नाम जुड़ने के चक्कर में हुआ तीन बार अटैक : राहुल रॉय के मुताबिक, "अफेयर की गॉसिप की वजह से मुझ पर तीन बार अटैक हो चुका है। मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट कराया जा चुका है। मैं एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से इलाज करवाकर घर पहुंचता तो पता चलता कि फोन पर लोग मेरे मरने की बातें करते। राहुल के मुताबिक, इन सबके पीछे की वजह एक्ट्रेसेस के साथ लिंक अप की खबरें हुआ करती थीं। आए दिन मेरा नाम किसी न किसी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता था और उनके पति या ब्वॉयफ्रेंड मुझपर हमले करवाते थे।''
46
'बिग बॉस' के पहले विनर हैं राहुल रॉय... राहुल रॉय 2007 में बिग-बॉस सीजन-1 के विनर रहे हैं। राहुल सी-ग्रेड फिल्म 'Her Story' में भी काम कर चुके हैं। राहुल ने इससे पहले कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है।
56
शाहरुख के बैचमेट रह चुके हैं राहुल रॉय : राहुल के मुताबिक, मैं दिल्ली के कोलम्बस स्कूल से पढ़ा हूं। शाहरुख खान भी मेरे बैचमेट थे। बाद में मां-पिता जी के तलाक के बाद मैं शिमला के बोर्डिंग स्कूल में चला गया। स्कूल खत्म होते ही मुझे स्कॉटलैंड से पढ़ाने का ऑफर मिला था, लेकिन मैं वहां न जाकर कनाडा चला गया अपने भाई के साथ। इसके बाद वापस आया तो दिल्ली के भगत सिंह कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। ग्रैजुएशन के दौरान मॉडलिंग की और फिर हीरो बन गया।
66
कई फिल्मों में काम कर चुके राहुल : राहुल अब तक 'सपने साजन के', 'पहला नशा', 'गुमराह', 'भूकंप', 'हंसते-खेलते', 'नसीब', 'अचानक फिर कभी', 'नॉटी ब्वॉय' और 'क्राइम पार्टनर' जैसी फिल्में शामिल हैं। 2019 में राहुल कैबरे नाम की फिल्म में नजर आ चुके हैं।