- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 31 साल में इतनी बदल गई 'दिल' की स्टारकास्ट, कुछ छोड़ गए दुनिया तो किसी को नहीं मिल रहा फिल्मों में काम
31 साल में इतनी बदल गई 'दिल' की स्टारकास्ट, कुछ छोड़ गए दुनिया तो किसी को नहीं मिल रहा फिल्मों में काम
मुंबई. 1990 में आमिर खान (aamir khan) और माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) की फिल्म दिल (film dil) की रिलीज को 31 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म में आमिर और माधुरी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी। खबर है कि इस फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा, जिसमें यह जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार (indra kumar) और भूषण कुमार मिलकर दिल फिल्म का रीमेक बनाने का प्लान कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने वाले स्टार्स के लुक में अब काफी चेंज देखने को मिलता है। इतना ही नहीं फिल्म के कुछ स्टार्स तो अब इस दुनिया में ही नहीं है वहीं, कुछ फिल्मों में बिजी है तो कुछ बेकार है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
माधुरी दीक्षित
किरदार- मधु मेहरा
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली माधुरी को इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद कई फ्लॉप फिल्मों की वजह से नाकार गया था। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माधुरी को पहचान मिली फिल्म तेजाब से। और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिलहाल माधुरी घर पर फैमिली के साथ वक्त बिता रही है। उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
आमिर खान
किरदार- राजा प्रसाद
आमिर ने सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक से डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद उनकी लगातार कई फिल्म फ्लॉप रही थी। फिल्म दिल के लिए जब उन्हें कास्ट किया गया तो डायरेक्टर इंदर कुमार को कई लोगों ने ऐसा करने से मना किया था। हालांकि, आमिर की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। आमिर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है।
अनुपम खेर
किरदार- हजारी प्रसाद
अनुपम खेर ने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।
सईद जाफरी
किरदार- दुर्गेश प्रसाद
कई फिल्मों में काम करने वाले सईद जाफरी अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड के करीब-करीब हर स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की।
किशोर भानुशाली
किरदार- देव
इस फिल्म में किशोर भानुशाली ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद के डुप्लिकेट का रोल निभाया था। इस फिल्म को देखने के बाद देव आनंद ने खुद किशोर को फोन किया और कहा कि आप इतना अच्छा काम कैसे कर लेते हैं? इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा कि आप इस समय कितनी फिल्मों में काम कर रहे हैं। फिलहाल किशोर के पास भी फिल्मों का ऑफर नहीं है।
पद्मा रानी
किरदार- सावित्री प्रसाद
फिल्म में आमिर खान की मां का किरदार निभाने वाली पद्मा रानी अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने हिंदी के साथ कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया।
देवेन वर्मा
किरदार- इंस्पेक्टर गालिब
ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों से लेकर कलर फिल्मों तक में अलग-अलग रोल प्ले करने वाले देवेन वर्मा भी इस दुनिया में नहीं हैं। वे अशोक कुमार के रिश्तेदार थे और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।