- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आमिर खान कर बैठे थे माधुरी दीक्षित के साथ ऐसी घिनौनी हरकत, आगबबूला हो मारने दौड़ी थी धक-धक गर्ल
आमिर खान कर बैठे थे माधुरी दीक्षित के साथ ऐसी घिनौनी हरकत, आगबबूला हो मारने दौड़ी थी धक-धक गर्ल
मुंबई. 1990 में आमिर खान (aamir khan) और माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) की फिल्म दिल (film dil) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में आमिर और माधुरी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी। खबर है कि इस फिल्म का रीमेक बनाया जाएगा, जिसमें यह जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार (indra kumar) और भूषण कुमार मिलकर दिल फिल्म का रीमेक बनाने में दिलचस्पी ले रहे हैं। जल्द ही इस बात का खुलासा हो सकता है। फिलहाल इंदर कुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टार फिल्म थैंक गॉड की शूटिंग में व्यस्त हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद इसका ऐलान हो सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1990 में आई इस फिल्म ने उस वक्त 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि आमिर और माधुरी ने पूरे करियर में सिर्फ दो ही फिल्मों में साथ काम किया था। ये फिल्में थी दिल और दीवाना मुझसा नहीं। दोनों ही फिल्में एक ही साल रिलीज हुई थी।
कम ही लोगों को पता हैं कि दिल के शूटिंग सेट पर आमिर ने माधुरी के साथ गंदी हरकत कर दी थी, जिससे वह इतनी गुस्सा हो गई थी कि उन्हें मारने दौड़ पड़ी थी।
दरअसल, फिल्म दिल की शूटिंग के दौरान आमिर ने माधुरी के साथ एक ऐसा प्रैंक किया था जिसे माधुरी आगबबूला हो गई थी। फिल्म के गाने खंबे जैसी खड़ी है.. की शूटिंग चल रही थी जब आमिर के दिमाग में एक खुराफाती आइडिया आया था।
आमिर ने माधुरी को बताया कि वह लोगों का हाथ देखने में माहिर हैं। यह सुनते ही माधुरी बड़ी उत्साहित हो गईं और उन्होंने अपना हाथ बढ़ा दिया कि वह उनका हाथ देखकर उनके भविष्य के बारे में बताएं। इस पर आमिर ने पहले तो उनके हाथ की ओर गौर से देखा और फिर उस पर थूक दिया।
माधुरी ने खुद यह किस्सा एक सवाल जवाब सेशन के दौरान बताया था, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सबसे नॉटी चीज क्या की है। इस पर माधुरी ने कहा था- मैंने फिल्म दिल के सेट पर हॉकी स्टिक लेकर आमिर खान को दौड़ा दिया था क्योंकि उन्होंने मेरे साथ एक प्रैंक किया था।
आपको बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली माधुरी को इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद कई फ्लॉप फिल्मों की वजह से नाकार गया था। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माधुरी को पहचान मिली फिल्म तेजाब से। और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म है। यह कमाई फिल्म ने दुनियाभर से की थी। 1975 में रिलीज हुई 'शोले' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी आखिरी बार 2019 में आई फिल्म कलंक में नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वहीं, आमिर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। इसमें वे करीना कपूर के साथ नजर आएंगे।