- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐसी दिखती है आमिर खान की पहली पत्नी, शादी करने इन्हीं को लेकर भागे थे घर से, बाद में दिया तलाक
ऐसी दिखती है आमिर खान की पहली पत्नी, शादी करने इन्हीं को लेकर भागे थे घर से, बाद में दिया तलाक
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 55 साल के हो चुके हैं। 14 मार्च, 1965 को जन्में आमिर ने दो शादी की हैं। वैसे आमिर की पहली पत्नी रीना की एक झलक उन्हीं की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' (1988) में नजर आई थी। हालांकि, तब और अब की रीना में काफी फर्क देखने को मिलता है। अब रीना का वेट काफी बढ़ चुका है।उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वे बेहद मोटी नजर आ रही है। आपको बता दें कि आमिर ने अपनी हिट फिल्म कयामत से कयामत तक से पहले ही शादी कर ली थी। बता दें कि आमिर इन दिनों अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं। रीना की बात करें तो वह अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं। हालांकि, वे आमिर के फैमिली फंक्शन में शामिल होती रहती हैं।
| Updated : Mar 23 2020, 10:53 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के रिलीज होने के बाद ये बात सामने आई थी कि आमिर खान शादीशुदा हैं। उन्होंने फिल्म रिलीज होने के दो साल पहले यानी 1986 में ही रीना से शादी कर ली थी। 'कयामत से कयामत तक' फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला लीड एक्ट्रेस थी। ये आमिर की पहली सुपरहिट फिल्म थी।
26
रीना, आमिर के पड़ोस में ही रहा करती थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन अलग-अलग धर्म का होने के कारण रीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए।
36
दोनों ने 18 अप्रैल, 1986 को घर से भागकर शादी कर ली थी। शादी के वक्त आमिर 21 साल और रीना की उम्र 20 साल थी। शादी करने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे और किसी को भी अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी। हालांकि, कुछ वक्त दोनों की शादी की बात सामने आ ही गई थी।
46
16 साल की मैरिड लाइफ के बाद 2002 में आमिर ने रीना को तलाक दे दिया था। हालांकि, इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया। दोनों के दो बच्चे बेटा जुनैद और बेटी इरा है।
56
रीना को तलाक देने के बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की, लेकिन अभी भी आमिर के रीना के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं। रीना को अक्सर आमिर की फिल्मों के प्रीमियर पर देखा जाता है। एक तरफ जहां आमिर की वाइफ किरण राव नए फैशन के मुताबिक अपडेट नजर आती हैं वहीं, रीना को अब पहचानना काफी मुश्किल है। वे बेहद मोटी हो गई हैं।
66
किरण और रीना कहने को तो सौतन है लेकिन दोनों के बीच खूब जमती है। जब भी दोनों किसी पार्टी या इवेंट में मिलती है तो खूलकर हंसी-मजाक करतीं हैं।