- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 70 के दशक की एक्ट्रेस ने हेमा मालिनी के पति को लेकर किया खुलासा, बताया सेट पर क्या करते थे धर्मेंद्र
70 के दशक की एक्ट्रेस ने हेमा मालिनी के पति को लेकर किया खुलासा, बताया सेट पर क्या करते थे धर्मेंद्र
मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण शुरू कर दिया है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। और अब तो सेलेब्स पार्टीज और इवेंट्स में भी शामिल होने लगे है। वहीं, सेलेब्स से जुड़ कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 90 के दशक का जानीमानी एक्ट्रेस रही जया प्रदा (jaya prada) का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी (hema malini) के पति धर्मेंद्र (dharmendra) से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि जया प्रदा अब कम ही फिल्मों में दिखाई देती है। बॉलीवुड में तो वे लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर आई। बता दें कि जया प्रदा अन्य सेलेब्स की तरह ही राजनीति पार्टी ज्वाइन कर ली थी।
हाल ही में जया प्रदा ने अपने करियर को लेकर इंटरव्यू दिया था। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके जमाने में सबसे ज्यादा फ्लर्ट कौन एक्टर करता था, तो जया प्रदा ने धर्मेंद्र का नाम लिया। उन्होंने कहा- यूं तो धर्मेंद्र काफी परिपक्व और शानदार कलाकार है लेकिन वह फ्लर्ट भी खूब करते थे।
जया प्रदा ने कहा कि धर्मेंद्र की इस आदत से तो कभी-कभार उनसे डर भी लगता था लेकिन धर्मेंद्र का फ्लर्ट हमेशा हेल्दी होता था। जया प्रदा ने धर्मेंद्र के साथ ऐलान-ए-जंग, पापी देवता, गंगा तेरे देश में, शहजादे, कुंदन, न्यायदाता जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
धर्मेंद्र और जया प्रदा दोनों फिल्मों से निकलकर संसद तक पहुंच चुके हैं। जहां धर्मेंद्र बीजेपी से लोकसभा सांसद रहे तो जया समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार संसद पहुंची थीं।
जय प्रदा जब 14 साल की थी तो स्कूल के एनुअल फंक्शन में उनकी डांस परफॉर्मेंस देख एक डायरेक्टर ने उन्हें तेलुगु फिल्म में डांस नंबर करने का ऑफर दिया था। फिल्म में 3-4 मिनट का डांस नंबर करने के लिए उन्हें 10 रुपए मिले थे। जया के इस डांस नंबर ने उन्हें पॉपुलर बना दिया और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले। 17 साल की उम्र में उनकी गिनती साउथ की हिट एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। 1979 में उन्होंने फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
जया प्रदा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार रहता था। इसी दौरान उनके घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी। ये उनकी लाइफ का सबसे बुरा दौर था। रेड पड़ने के बाद उनका करियर ग्राफ भी धीरे-धीरे गिरने लगा। यही वो समय था जब प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा ने उनका साथ दिया। उन्होंने इस दौरान जया की काफी मदद की। दोनों करीब आए और शादी कर ली।
जया प्रदा ने शादी क्या की उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई। और उनका फिल्मी करियर धीरे-धीरे खत्म होने लगा। करियर ही नहीं उनकी मैरिड लाइफ भी अच्छी नहीं रही। इसकी वजह ये रही कि वे श्रीकांत के साथ उनके घर पर नहीं रह सकती थी क्योंकि उनकी पहली वाइफ और बच्चे साथ रहते थे। वहीं, श्रीकांत बीवी-बच्चों को छोड़कर जया के साथ अकेले नहीं रहना चाहते थे। इस तरह उन्हें पत्नी का दर्जा मिल ही नहीं पाया।
वहीं, बात धर्मेंद्र की करें तो वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। 85 साल के धर्मेंद्र मुंबई से दूर लोनावला में अपने फॉर्महाउस में अकेले रहते हैं और खेती-बाड़ी करते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फॉर्महाउस की फोटोज शेयर करते रहते हैं। खबरों की मानें तो धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ फिल्म अपने के सीक्वेल अपने 2 में जल्दी ही नजर आएंगे।