- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: ये बताइए हमारे देश में कौन सा दाग ऐसा जो अच्छा है? कैंडिडेट ने दिया ऐसा जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: ये बताइए हमारे देश में कौन सा दाग ऐसा जो अच्छा है? कैंडिडेट ने दिया ऐसा जवाब
करियर डेस्क. दोस्तों, IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण होता है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद, कैंडिडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS की परीक्षा में प्रीलिम्स और मेंस क्वालीफाई करने के बाद जब कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है जिसके लिए कैंडिडेट्स को अलग से मेहनत करनी पड़ती है। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सवाल-अगर आप घर की छत पर हो और नीचे से कोई सीढ़ी हटा ले तो क्या करोगे?
जवाब- रॉन्ग फुल कन्साइनमेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।
सवाल-वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
जवाब- कैंडिडेट्स ने इस सवाल का बड़ी ही चतुराई के साथ जवाब देते हुए कहा- परछाई।
सवाल- क्या हमें फ्रीडम की सीमा तय करनी चाहिए?
जवाब- मैं ये नहीं कह सकता कि हमें फ्रीडम की कोई सीमा तय करनी चाहिए लेकिन ये जरूर है कि फ्रीडम ऐसी हो की उसे बेहतर समाज का निर्माण हो सके।
सवाल- छोटे बच्चों को परिवार को कितनी फ्रीडम मिलनी चाहिए?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- मुझे लगता है बच्चों को जो भी फ्रीडम मिलना चाहिए वह पेरेंट्स की डांट फटकार के बीच होनी चाहिए। क्योंकि 18 साल तक वो इतना मजबूत नहीं होते हैं कि अपने बारे में सही निर्णय ले सकें।
सवाल- ऐसा कहा जाता है दाग अच्छे हैं, यह बताइए हमारे देश में कौन सा दाग ऐसा जो अच्छा है।
जवाब- वोट डालने के लिए हम जो स्याही लगाते हैं वो दाग अच्छा है क्योंकि ये दाग हमारे लिए समानता का अधिकार देता है।
सवाल- अफगानिस्तान के मुद्दे पर रूस ने ऐसा क्यों कहा कि भारत अपने मसले खुद निपटा सकता है।
जवाब- इसका सबसे बड़ा कारण है कि रूस हमारा बहुत अच्छा दोस्त है लेकिन हाल के दिनों में दोनों के रिश्तों में कुछ कमी आई है इसलिए इस तरह के निर्णय लेने को कहा है।