- Home
- Career
- Education
- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा
अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा
करियर डेस्क. कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम (Board Exams) खत्म हो गए हैं। एग्जाम खत्म होने के बाद गर्मियों के छुट्टियों (summer holidays) में बच्चे घूमना और मस्ती करना पसंद करते हैं। लेकिन पैरेंट्स गर्मी की छुट्टियों (vacation) में अपने बच्चों को कई ऐेसे कोर्स करवा सकते हैं जो शॉर्ट टर्म होते हैं और बच्चों के फ्यूचर के लिए भी बेहद जरूरी होते हैं। इन कोर्सों की अच्छी बात ये होती है कि बच्चों को कुछ घंटों के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है। वो अपने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में कई तरह के क्रिएटिविटी करने का मौका दे सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने बच्चे के समय का सदुपयोग कैसे कर सकते हैं। हम कुछ ऐसे कोर्स बता रहे हैं जो आपके बच्चों को क्रिएटिव बना सकते हैं और भविष्य में उनकी डिमांड भी रहती है। अच्छी बात ये हैं कि इन कोर्सों के लिए पैरेंट्स को बहुत अधिक फीस भी नहीं देनी पड़ती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे कोर्स के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
लैंग्वेज कोर्स (language course)
आप जिस क्षेत्र में आते हैं वो भाषा तो आपके बच्चे को आती है लेकिन इन गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने बच्चों को ऐसे भी लैंग्वेज की ट्रेनिंग दे सकते हैं जो आजकल डिमांड में है। अगर आपका बच्चा इंग्लिश अच्छे से नहीं बोल पाता है तो आप अपने बच्चे को इंग्लिश की क्लास भी करवा सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने बच्चे को फ्रैंच औऱ जर्मन की भी ट्रेनिंग दे सकते हैं। क्योंकि हाल के दिनों में इन दोनों लैंग्वेज की डिमांड अपने देश में बढ़ रही है।
कुकिंग (Cooking)
अगर आपके बच्चे की रूचि खाना बनाने और खिलाने में है तो आप उसके शौक को उसका प्रोफेशन बना सकते हैं। बच्चों को आप कुकिंग क्लास में भेजकर लजीज खाना बनाने की ट्रेनिंग दिला सकते हैं। बता दें कि होटल मैनेजमेंट कोर्स की हमेशा डिमांड रहती है।
थियेटर (Theater)
आजकल हर स्कूल में बच्चों को किसी ना किसी तरह के ड्रामे में भाग लेना होता है। आपके बच्चे को अगर एक्टिंग करना पसंद है तो आप उसे थियेटर भेज सकते हैं। थियेटर कलाकारों की डिमांड हमेशा रहती है। थियेटर क्लास में बच्चे को बोलना और अपने इमोशन व्यक्त करना सीखया जाता है।
कम्प्यूटर क्लास (computer class)
आज पूरी दुनिया कम्प्यूटर के एक बटन पर सिमटी हुई है। बच्चों को स्कूल में भी शुरू से ही कम्प्यूटर सीखया जाता है। ऐसे में बहुत से शॉर्ट टर्म कोर्स हैं जो बच्चों को कम्प्यूटर सीखने में मदद कर सकते हैं। आपके बच्चे टाइपिंग के अलावा अन्य कई तरह की चीजें भी सीख सकते हैं।
पेंटिंग (Paintings)
अगर आपका बच्चा कुछ क्रिएटिव करना चाहता है तो आप उसे पेंटिंग या ड्राइंग की क्लास में भेज सकते हैं। इसे सीखने के बाद बच्चे को उसकी अगली क्लास में प्रोजेक्ट बनाने में भी मदद मिलेगी।
स्वमिंग (swimming)
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे मस्ती करते हैं। ज्यादातर बच्चों को गर्मियों में स्वमिंग करना पसंद होता है। इसलिए वो स्वमिंग पूल में भी जाते हैं ऐसे में आप भी अपने बच्चों को स्वीमिंग की ट्रेनिंग दे सकते हैं। इससे आपके बच्चे का शारीरिक विकास भी होता है। क्योंकि स्वीमिंग को सबसे अच्छी एक्सरसाइज माना जाता है।
म्यूजिक क्लास (music class)
अगर आपके बच्चे की रूचि म्यूजिक में है तो आप उसे म्यूजिक क्लास में भेज सकते हैं। संगीत के फील्ड में भी अच्छा स्कोप है। आप अपने बच्चे को गिटार, सितार के साथ कई वाद्ययंत्र भी सीखा सकते हैं। ये आपके बच्चे के लिए बहुत उपयोगी है।