- Home
- Career
- Education
- एक साल की उम्र में चली गई आंखों की रोशनी, संयोग और किस्मत का खेल देखिए IAS बन गया बेटा
एक साल की उम्र में चली गई आंखों की रोशनी, संयोग और किस्मत का खेल देखिए IAS बन गया बेटा
लखनऊ(Uttar Pradesh ). फरवरी में CBSE बोर्ड के साथ अन्य बोर्ड के एग्जाम भी स्टार्ट हो जाते हैं। इसके साथ ही बैंक, रेलवे, इंजीनियरिंग, IAS-IPS के साथ राज्य स्तरीय नौकरियों के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स प्रोसेस, एग्जाम, पेपर का पैटर्न, तैयारी के सही टिप्स को लेकर कन्फ्यूज रहते है। यह भी देखा जाता है कि रिजल्ट को लेकर बहुत सारे छात्र-छात्राएं निराशा और हताशा की तरफ बढ़ जाते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए एशिया नेट न्यूज हिंदी ''कर EXAM फतह...'' सीरीज चला रहा है। इसमें हम अलग-अलग सब्जेक्ट के एक्सपर्ट, IAS-IPS के साथ अन्य बड़े स्तर पर बैठे ऑफीसर्स की सक्सेज स्टोरीज, डॉक्टर्स के बेहतरीन टिप्स बताएंगे। इस कड़ी में आज हम आपको दोनों आंखों के नेत्रहीन दिव्यांग 2018 बैच के IAS सतेंद्र सिंह की कहानी बताने जा रहे हैं। उन्होंने कभी परिस्थितियों से समझौता नहीं किया और आज एक मुकाम हासिल किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)