MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Career
  • Education
  • आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं डॉ की बेटी राधिका आप्टे? वेब सीरीज गर्ल के कॉलेज-करियर की रोचक बातें कर देंगी हैरान

आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं डॉ की बेटी राधिका आप्टे? वेब सीरीज गर्ल के कॉलेज-करियर की रोचक बातें कर देंगी हैरान

करियर डेस्क. Radhika Apte birthday know how educated she is? बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे का आज 7 सितंबर को जन्मदिन हैं। राधिका आप्टे युवाओँ के बीच खास पसंद बनी हुई हैं। राधिका बोल्ड हैं, बेबाक हैं हर मुद्दे पर वो अपनी सोच और नजरियां जाहिर करती हैं। वेब सीरीज के दौर में उन्होंने कमाल के अभिनय और रोल सलेक्शन से अलग पहचान बनाई है। पैडमैन, मांझी द माउंटेन मैन, आहिल्या (शॉर्ट फिल्म) जैसी सामाजिक मुद्दों पर फिल्में चुनीं। राधिका ने अपनी काबिलियत न सिर्फ पर्दे पर बल्कि स्कूल और कॉलेज लाइफ में भी साबित की है। युवाओं के बीच पहली पसंद बनी हुईं राधिका आप्टे को लेकर एक सवाल तो सबके मन में उठता होगा कि आखिर वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं? 

 

तो आज हम जन्मदिन के मौके पर राधिका आप्टे की एजुकेशन और करियर (Radhika Apte Education and career) के बारे में रोचक बातें बता रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Updated : Sep 07 2020, 02:01 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

राधिका एक ऐसी अभिनेत्री है, जिन्होने बहुत ही कम समय में अपने दर्शकों की एक बहुत बड़ी श्रंखला बना ली है। इनकी जबरजस्त  एक्टिंग स्किल्स और टेलेंट का अंदाजा इनकी विभिन्न भाषाओ में की गयी फिल्मों के द्वारा लगाया जा सकता है, ये एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होने हिन्दी, मराठी, मलयालम, तेलगु, बंगाली और तमिल कई भाषाओं में फिल्मे की है।
 

27
Asianet Image

राधिका आप्टे का जन्म और उनकी फ़ैमिली  (Radhika Apte Family information)

 

राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को महाराष्ट्रा के पुणे में हुआ था। राधिका के पिता का नाम डॉ.चारुदत्त आप्टे है, जोकि पुणे के मशहूर न्यूरो सृजन में से एक हैं। और इनकी मम्मी एक गृहणी है और उनकी शिक्षा पुणे के ही Fergusson college से हुई है। राधिका आप्टे के पैरेंट्स ने उन्हे फिल्म लाइन मे आने और इसमें काम करने के लिये हमेशा ही सपोर्ट किया है।
 

37
Asianet Image

राधिका आप्टे का शुरुवात से ही ड्रामा और थिएटर में रुझान था, परंतु एक उच्च शिक्षित परिवार से होने के कारण उनके लिये शिक्षित होना भी जरूरी था। उन्होने अपनी बैचलर डिग्री पुणे के ही Fergusson college से इक्नोमिक्स सब्जेक्ट में ली। उन्होंने अपने स्कूल के ही समय से ड्रामा में  काम करना स्टार्ट कर दिया था और साथ ही में वे contemporary डांस में भी Trinity Laban Conservatoire of Music and Dance (London England) से  प्रशिक्षित हैं।

47
Asianet Image

राधिका आप्टे का  करियर (Radhika Apte career) 

 

राधिका ने स्कूल के समय से ही एक्टिंग में रुझान होने के कारण इन्होने अपना career प्ले और ड्रामा से स्टार्ट किया था। इन्होने बॉलीवुड में एंट्री शाहिद कपूर के साथ वाली फिल्म “वाह लाइफ हो तो ऐसी” फिल्म से की।  राधिका हर फिल्म में अपनी एक्टिंग को लेकर बड़ी ही सजग रही और इसी बीच उनकी एक्टिंग को बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने उनके एक प्ले “बॉम्बे ब्लैक” में नोटिस किया। राहुल ने राधिका का नाम एक बंगाली डाइरेक्टर अनिरुद्धा रॉय चौधरी को सजेस्ट किया, उन्होने राधिका के साथ बंगाली फिल्म “अंतहीन” की। 
 

57
Asianet Image

राधिका की पहली मराठी फिल्म “घों माला असला हावा” थी, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत ही सराहा गया और इसके बाद उन्होने कई मराठी फिल्मों मे काम किया। और इसी तरह अपनी एक्टिंग के जरिये उनकी फ़ैन फॉलोइंग बढ़ती चली गयी। वेब सीरीज में तो राधिका आप्टे जैसे कंपलसेरी हो गई हैं। हर दूसरी हिंदी वेब सीरीज में वो दमदार रोल में नजर आती हैं।  

67
Asianet Image

राधिका आप्टे ने न केवल बॉलीवुड फिल्मों मे काम किया, बल्कि इन्होने बहुत सारी रीजनल फिल्मों में भी काम किया है, और इन फिल्मों ने उन्हे एक अलग पहचान भी दिलवाई है। उन्होने अपनी हर एक फिल्म में बहुत ही मेहनत करके बहुत अच्छा काम किया है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।
 

77
Asianet Image

राधिका आप्टे के बारे मे कुछ इंट्रेस्टिंग बाते :

 

1. राधिका विभिन्न कल्चर और भाषाओ को बहुत ही जल्दी adopt कर लेती है, इसीलिए वे कई भाषाओ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
2. फिल्मों में आने के पहले राधिका ने कई सारे प्ले और थिएटर में काम किया है।
3. जैसा की हम देखते है कि फिल्मी कलाकार अधिकतर उच्च शिक्षित नहीं होते, उससे विपरीत राधिका ने पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज से स्नातक किया है।
4. राधिका आप्टे अपनी फिल्म धोनी के लिये SIIMA अवार्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिये नोमिनेट हो चुकी है।

 

राधिका को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories