- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के मामूली दिखने वाले खतरनाक सवाल रविवार को ही छुट्टी क्यों होती है? गलत जवाब चौपट कर देगा करियर
IAS इंटरव्यू के मामूली दिखने वाले खतरनाक सवाल रविवार को ही छुट्टी क्यों होती है? गलत जवाब चौपट कर देगा करियर
करियर डेस्क: IAS Interview Questions With Answers: दोस्तों, शिक्षा बेहद जरूरी है लेकिन शिक्षा के साथ इंसान का समझदार और तर्कबुद्धिमान होना भी उतना ही जरूरी है। देश में बहुत से बच्चे आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनना चाहते हैं। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) और देश सेवा के लिए लोग सिविल सर्विस (Civil Services Exam) में जाना चुनते हैं। पर देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (UPSC Exam) पास करना अपने आप में टेड़ी खीर है। अगर आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहते हैं तो टफ एग्जाम का सामना करना होगा। एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview) में पास होना भी है। आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते है। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो आपका जनरल नॉलेज और तर्कशक्ति को दुरुस्त कर देंगे।
IAS इंटरव्यू में पूछे गये अजीब सवाल और उनके जबाव-
- FB
- TW
- Linkdin
)
जवाब: अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो 1 नंबर पर चलाने पर भी बिल पांच नंबर के बराबर ही आएगा। आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है। पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है।
जवाब: मांग में सिंदूर भरना।
जवाब: NEWS मतलब North, East, West और South है। NEWS का मतलब है अंग्रेजी शब्द "समाचार" 14 वीं शताब्दी में विशेषण "नए" या "विशेष बात" के लिए बहुवचन के विशेष उपयोग के रूप में विकसित हुआ।
जवाब: असल में 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने सबसे पहले इस आदेश को पारित किया था। ब्रिटेन में सबसे पहले स्कूल बच्चों को रविवार की छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके पीछे कारण दिया गया था कि बच्चे घर पर रहकर कुछ क्रिएटिव काम करें। अंग्रेजों के शासनकाल में भारत में बड़ा मजदूर वर्ग सातों दिन काम करते थे। इसलिए रविवार को छुट्टी होती है।
जवाब: मयासुर
जवाब: कीबोर्ड टाइपराइटर के QWERTY फॉर्मेट के कारण ही इस फॉर्मेट में है। मतलब हमारे कंप्यूटर पर आने से पहले Keyboard का ये फॉर्मेट चलन में था। इस स्टाइल को बनाया था Christopher Latham Sholes ने। लेकिन पहले ऐसा नहीं था, पहले Typewriter के Keyboard भी A,B,C,D फॉर्मेट में हुआ करते थे, लेकिन इससे Type करने में वो Speed और सुविधा नहीं थी, जैसे कि आज होती है।
कई लोगों ने Typing स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट किये, लेकिन जो सफल मॉडल सामने आया, वो था ये QWERTY मॉडल। इससे लिखने में भी आसानी होती थी, और स्पीड भी बनी रहती थी।
जवाब: विज्ञान के अनुसार लड़का या लड़की का जन्म X और Y कोमोसोस पर निर्भय करता है। महिलाएं में X कोमोसोस होते हैं जबकि पुरुष में X और Y दोनों ही होते हैं जब X से X मिलता है तो लड़की पैदा होती है और जब महिला का X कोमोसोस पुरुष के Y से मिलता है तब लड़का।
जवाब: हिंदू धर्म में गीता को सर्वश्रेष्ठ और पवित्र ग्रंथ माना जाता है। हालांकि ये ये सिर्फ फिल्मों में दिखाया जाता है ऐसा रियल में किसी अदालत में नहीं होता।
जवाब: मिट्टी के घड़े की दीवारों में छोटे-छोटे छेद होते हैं जिनसे पानी रिसता रहता है, जिस कारण घड़े की सतह हमेशा गीली रहती है और पानी हवा की वजह से ठंडा रहता है।
जवाब: फिजी देश में हिंदी अधिकारिक भाषा है, वहीं पाकिस्तान में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। इनके अलावा मॉरीशस, सूरीनाम, नेपाल, त्रिनिदाद, टोबैगो, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में भी हिंदी भाषी हैं।