- Home
- Career
- Education
- IAS Interview के सबसे कठिन सवाल दिमाग घूम जाएगा गोल-गोल, सिर्फ 1% दे सके सही जवाब
IAS Interview के सबसे कठिन सवाल दिमाग घूम जाएगा गोल-गोल, सिर्फ 1% दे सके सही जवाब
नई दिल्ली. दोस्तों, यूपीएएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा है इसके लिखित और इंटरव्यू परीक्षा पास करने में लोगों को कई साल लग जाते हैं। कई अटेम्प्ट में लोग यूपीएससी क्लियर कर पाते हैं। इसे पास करने वाले कैंडिडेट को परीक्षा के अलावा यूपीएससी का इंटरव्यू क्लियर करना होता है। यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) को पास करके ही कोई भी स्टूटेंड या कैंडिडेट आईएएस अफसर (IAS Officer) बन पाता है। कई कैंडिडेट इंटरव्यू में सही जवाब न दे पाने के कारण फेल हो जाते हैं। आईएएस इंटरव्यू में पर्सनैलिटी परखने और तर्कशक्ति देखने के लिए पहेली जैसे घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे अजब-गजब सवालों के जवाब भी टेढे-मेढे होते हैं। आज हम आपको IAS इंटरव्यू के मजेदार सवाल बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जवाब: WV733N इसको उल्टा करके देखें तो ये नाम है NEELAM
जवाब: ब्राजील की पहाड़ियों में स्थित नोएवा दो कॉर्डेरियो कस्बे में लड़कियां कुंवारी हैं वहां लड़कों की स्ख्या काफी कम है।
जवाब: पृथ्वी एक निर्धारित गति से अपनी धुरी पर घूम रही है और हम भी उसके साथ उसी गति से घूम रहें हैं,इसीलिए हमें हमारा घूमना महसूस नहीं होता है । अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो निश्चित ही हम उसकी गति महसूस कर पायेंगे। पृथ्वी अपनी धुरी पर फाइटर प्लेन की लगभग दुगुनी होती है (1600kph) यह बहुत तेज गति से दौड़ रही होती है। अत: पृथ्वी के एक गति से अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण ही हम उस घूमने को महसूस नहीं कर पाते क्योंकि हम भी उसी गति से पृथ्वी के साथ घूम रहें है।
जवाब: हवाई जहाज को ठंडा रखने के लिए उसको सफेद रंग से पोता जाता है धूप में वो हीट नहीं करेगा, गर्मी में बाकी रंग की तुलना में सफेद गर्म हवा को प्लेन को दूर रखेगा।
जवाब: पांच क्योंकि दो ने सिर्फ उड़ने का फैसला किया लेकिन उड़े नहीं।
जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें।
जवाब: लंदन से
जवाब: नाक
जवाब: परमवीर चक्र।
जवाब: इंद्र भगवान।