IPS का ग्लैमरस अंदाज, खूबसूरत इतनी कि इनके आगे नहीं टिकतीं बड़ी-बड़ी मॉडल-PHOTOS
करियर डेस्क : यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करने के बाद IPS बनना अपने आप में रुतबेदार होता है। हर साल लाखो की संख्या में यूथ इस एग्जाम में शामिल होते हैं लेकिन कुछ ही इस पद के लिए सेलेक्ट होते हैं। इन्हीं में शामिल हैं हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव (Pooja Yadav). उनका ग्लैमरस अंदाज अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। उनकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी मॉडल की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है। पूजा यादव ने एमटेक की पढ़ाई पूरी की और जॉब करने कनाडा और फिर जर्मनी चली गईं। लेकिन फिर अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने जॉब छोड़ दी और यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर आईपीएस अफसर बनीं। आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी और यहां तक का सफर..
- FB
- TW
- Linkdin
)
पूजा यादव ने हरियाणा से ही स्कूलिंग पूरी की और फिर बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक कंप्लीट किया। इसके बाद वे जॉब करने कनाडा और जर्मनी चली गईं। कुछ दिन जॉब करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की।
फैमिली की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी तो वापस भारत आकर तैयारी करना मुश्किलों भरा फैसला था लेकिन पूजा यादव ने बिना घबराए तैयारी करने का प्लान बनाया और तैयारी में जुट गईं लेकिन पहली बार में उन्हें सफलता नहीं मिली।
दूसरे प्रयास के लिए पूजा यादव और कड़ी मेहनत से पढ़ाई की। हर सेक्शन को मजबूत बनाने पर जोर दिया और स्टडी ऑवर को बढ़ाकर खुद पर फोकस किया। नतीजा यह रहा है कि जब साल 2018 में वो दूसरी बार सिविल सर्विसेज एग्जाम में शामिल हुईं तो टॉपर बनकर सामने आईं और आईपीएस ऑफिसर बनीं।
यूपीएससी की तैयारी के दौरान परिवार ने बेटी का पूरा साथ दिया। खुद दिक्कतें सही लेकिन बेटी का हौसला बढ़ाया। दूसरी तरफ पूजा ने तैयारी के लिए कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया तो कभी रिसेप्शनिस्ट तक की जॉब की। लेकिन पढ़ाई से समझौता नहीं किया और आज वे पुलिस अफसर हैं।
पूजा यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर अपने फॉलोवर्स को यूपीएससी तैयारी के टिप्स भी देती रहती हैं। उनका कहना है कि यूपीएससी एग्जाम लंबे समय वाला और थकाऊ प्रॉसेस हो सकती है लेकिन निराश होने की बजाय मेहनत में जुटे रहिए। दिमाग को फ्रेश रखिए और खुद को फिट। जब मन करे तभी पढ़ाई करें, बाकी के वक्त में वह काम जिसमें सबसे ज्यादा मन लगता है। इससे आउटपुट हमेशा अच्छा ही रहता है।
इसे भी पढ़ें
IAS जागृति अवस्थी की दिलचस्प कहानी: बेटी अफसर बन सके इसलिए मां ने छोड़ी जॉब, घर पर TV भी नहीं चलता था
बेहद टैलेंटेड हैं ये महिला IAS, इनके डांस का हर कोई दीवाना, मंच पर भरतनाट्यम देख झूम उठते हैं लोग