MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Career
  • Education
  • हिंदी मीडियम वाली लड़की कड़ी मेहनत से बनी IAS, पहली बार में गेट, इसरो, UPSC जैसे एग्जाम पास करके रचा इतिहास

हिंदी मीडियम वाली लड़की कड़ी मेहनत से बनी IAS, पहली बार में गेट, इसरो, UPSC जैसे एग्जाम पास करके रचा इतिहास

करियर डेस्क: IAS Success Story Of IAS Surabhi Gautam: दोस्तों,  देश में सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा (Most toughest Exam UPSC) यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2020 Update) हर साल लाखों बच्चे अटेम्पट करते हैं। कैंडिडेट्स सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) पास करके आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने का सपना देखते हैं। पर हिंदी मीडिययम से सेलेक्ट होने वाले बच्चों की संख्या कम होती है। पर एक लड़की ने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि टॉप करके इतिहास रच दिया। यूपीएससी (UPSC) के इतिहास में किसी लड़के के इतने नंबर नहीं हैं जितने इकलौती इस लड़की के हैं। उसने इस एग्जाम से पहले गेट, इसरो, सेल, एमपीपीएससी सभी एग्जाम भी पहली बार में क्रैक कर डाले थे। मध्य प्रदेश (MP) के एक छोटे से गांव आने वाली लड़की ने अफसर बन गांव का नाम रोशन कर दिया। इस गांव की कुल आबादी हजार नहीं थी पर सुरिभि गौतम (IAS Surabhi Gautam) ने इसे पहचान दिला दी। 

 

आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आज हम आपको इस लेडी अफसर की सफलता की बेमिसाल कहानी सुना रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 14 2020, 01:59 PM
6 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

सुरभि गौतम, के जन्म पर उनके पुराने ख्याल परिवार को कुछ खास प्रसन्नता नहीं हुयी थी। केवल उनके मां-बार खुश थे पर परिवार के लिए यह बाकी दिनों जैसा था। सुरभि के परिवार में उस समय कुल 30 सदस्य थे जिनमें कई सारे बच्चे भी शामिल थे। सुरभि भी परिवार के बाकी बच्चों की तरह वहीं के एक साधारण हिंदी मीडियम स्कूल में जाने लगीं और दूसरे बच्चों के साथ पलने लगीं। उनका बचपन एकदम साधारण तरीके से बीत रहा था कोई बच्चों पर खास ध्यान भी नहीं देता था।

29
Asianet Image

सुरभि जब पांचवी क्लास में थी तो उनका बोर्ड का रिजल्ट आया जिसमें उनके मैथ्स में 100 में 100 नंबर आये थे। उनकी कॉपी देखकर टीचर ने सुरभि की तारीफ की और उन्हें मोटिवेट किया की तुम आगे और भी अच्छा करने की क्षमता रखती हो।

39
Asianet Image
हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने के कारण सुरभि की अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं थी। उन्हें अंग्रेजी बोलने में काफी समस्या होती थी। ठीक से अंग्रेजी नहीं बोलने के लिए क्लास में कई बार उनका मजाक उड़ाया गया। लेकिन कभी उन्होंने इन सब बातों पर ध्यान ही नहीं दिया। उनका सिर्फ एक लक्ष्य था और वो था कलेक्टर बनना। सुरभि चुपचाप अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगी रहीं।
49
Asianet Image

वो उनकी तब तक की जिंदगी का पहला मौका था कि उन्हें किसी ने नोटिस किया था। बस उसी पल वे समझ गईं की अगर थोड़ी भी इंपॉर्टेंस पानी है या नज़र में आना है तो पढ़ाई ही एकमात्र तरीका है। उस दिन से सुरभि ने भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाने के लिए पढ़ाई को जरिया बनाने की ठान ली।

 

सुरभि की सफलता की तो बस अभी शुरुआत हुई थी। उनका दसवीं का रिजल्ट आया तो इस बार उन्होंने मैथ्स के साथ ही साइंस में भी 100 में 100 अंक प्राप्त किए थे साथ ही उनकी अच्छी रैंक भी आयी थी। ऐसे में एक पत्रकार उनका इंटरव्यू करने पहुंचने और उनसे पूछा कि बड़े होकर क्या बनेंगी। सुरभि ने इसके पहले कभी गंभीरता से नहीं सोचा था कि करियर किस क्षेत्र में बनाएंगी। उन्होंने वही जवाब दिया कि नहीं पता। इस पर उन्हें कहा गया कि ये क्या जवाब हुआ कुछ तो कहिये तो उन्होंने ऐसे ही जो दिमाग में आया कह दिया कि बड़े होकर कलेक्टर बनूंगी, बस अगले दिन की हेडलाइन में यह छप गया। दरअसल ये अगले दिन के अखबार के साथ ही सुरभि के मन में भी कहीं छप गया था जो आगे चलकर सामने आया। 
 

59
Asianet Image

सुरभि पढ़ाई में लगातार कमाल कर रही थी और उनको पीसीएम में सबसे ज्यादा अंक लाने के कारण एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप भी मिल गयी थी। 12वीं के बाद सुरभि गांव से बाहर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए गयीं और वहां की पहली लड़की बनी जो गांव से बाहर पढ़ने गयी। क्लास में पहुंची तो टीचर्स से छिपती घूमीं क्योंकि एक गांव की लड़की के लिए सब कुछ बहुत नया और अनोखा था खासकर इंग्लिश भाषा। सब बच्चे जहां तड़ीपड़ इंग्लिश में आंसर कर रहे थे वहीं सुरभि सवाल का जवाब आने पर भी इंग्लिश न आने की वजह से कोई जवाब नहीं दे पायीं।

69
Asianet Image

लैब में एक्सपेरिटमेंट नहीं कर पायीं क्योंकि उनके लिए सब नया था। वो उनकी जिंदगी का सबसे खराब दिन था। हॉस्टल आकर वे खूब रोयीं और घर फोन करके कहा कि वापस आ रही हैं। उनकी मां ने बस इतना ही कहा कि अगर तुम वापस आ गयीं तो गांव की बाकी लड़कियों के लिए हमेशा के लिए रास्ता बंद हो जाएगा। तब सुरभि की आत्मा जागी और उन्होंने तय किया की चाहे जो हो जाए इंग्लिश पर कमांड करके ही रहेंगी। उस दिन से वे दिन-रात मेहनत करने लगीं और रिजल्ट कुछ ही दिनों में सामने था।

79
Asianet Image

सुरभि के लिए ये एक नये विस्तार का समय था। कॉलेज से निकली तो यूपीएससी के लिये मिनिमम ऐज से कम थीं। इस बीच गेट, इसरो, सेल, एमपीपीएससी सभी एग्जाम दे डाले और इनके 6 महीने बाद आईईएस एग्जाम भी। क्या आप यकीन करेंगे कि सुरभि पहली ही बार में सभी परीक्षाएं पास कर गयीं। यही नहीं आईईएस में उनकी एआईआर रैंक 01 आयी और जितने अंक उनके आये थे, यूपीएससी के इतिहास में कभी किसी लड़की के नहीं आये।

 

सुरभि ने ट्रेनिंग ज्वॉइन कर ली और अंततः अपने जीवनभर के संर्घष का फल चखने के लिए तैयार हो गयीं। इतना सब पाने के बाद भी सुरभि को जो खुशी, जो संतोष महसूस होना चाहिए था, वो नहीं होता था। मन में एक बैचेनी सी रहती थी। उन्होंने अपनी मां को बताया तो मां ने बचपन वाली कलेक्टर वाली बात की याद दिलायी। तब सुरभि को लगा कि इसी की कमी है जो उन्हें अखर रही है।

89
Asianet Image

इतनी मेहनत, इतने संघर्ष के बाद भी सुरभि की वास्तविक मंजिल उनसे दूर थी। नौकरी के लिए ट्रेनिंग करते वक्त उन्हें मुश्किल से तीन या चार घंटे का समय तैयारी के लिए मिल पाता था। ऐसे में वे समय निकालने को लेकर बहुत परेशान रहने लगीं। उन्होंने फिर अपनी मां को फोन किया (जो जीवन भर उनकी मेंटर रहीं)। उनकी मां ने सुरभि को सांत्वना देने की जगह उनसे कहा, तुम्हारी उम्र में मेरे तीन बच्चे थे, तीसरा दस महीने का था, 30 लोगों का परिवार था, घर से दस कि.मी. पर नौकरी थी और एलर्जी की भयंकर समस्या। अब तुम सोच लो कि क्या तुम्हारा संघर्ष ज्यादा बड़ा है। तुम जो कर रही हो केवल अपने सपने के लिए कर रही हो।

99
Asianet Image

सुरभि ने उस दिन के बाद से शिकायत करना बंद कर दिया। अपने फोन और टेबलेट पर जितना हो सका स्टडी मैटेरियल इकट्ठा किया और रास्ते से लेकर नौकरी तक में जब समय मिलता था पढ़ती थीं। घंटों से मिनट चुराये उन्होंने। नतीजा यह हुआ कि साल 2016 में उन्होंने 50वीं रैंक के साथ अपने बचपन का सपना आखिरकार पूरा कर लिया। तब जाकर सुरभि को शांति मिली।

 

सुरभि कहती हैं कि उन्होंने जीवन भर इस बात को ध्यान रखा कि हार्डवर्क का कोई विकल्प नहीं होता और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सपने देखो और उन्हें पाने के लिए जमकर मेहनत करो फिर देखो कोई तुम्हें तुम्हारी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories