MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Career
  • Education
  • रिश्तेदारों ने दिए शादी-ब्याह के ताने कड़ी मेहनत से लड़की ने किया UPSC टॉप, आज बैठी है अफसर की कुर्सी पर

रिश्तेदारों ने दिए शादी-ब्याह के ताने कड़ी मेहनत से लड़की ने किया UPSC टॉप, आज बैठी है अफसर की कुर्सी पर

करियर डेस्क. IAS Success Story OF Jameel Fatima Zeba: हमारे समाज में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई में देश का नाम रोशन कर रही हैं। फिर भी उन पर शादी और घर-गृहस्थी का दवाब हमेशा बना रहता है। समाज महिलाओं की आजादी पचा नहीं पाता। ऐसे ही एक लड़की पर परिवार के लोगों ने शादी का दवाब बनाया लेकिन उसने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी को लक्ष्य बना सबको चौंका दिया। हैदराबाद की ज़मील फातिमा ज़ेबा (Jameel Fatima Zeba, Hyderabad) जिस माहौल से आती हैं, वहां लड़कियों को ज्यादा पढ़ाने-लिखाने का चलन नहीं है। उनके यहां कम उम्र में ही लड़कियों की शादी कर दी जाती है और करियर नाम का कोई शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं होता।

 

ऐसे माहौल की ज़ेबा ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करने का मन बनाया बल्कि एक ऐसी परीक्षा को पास करने का ऐम रखा, जिसमें अच्छे-अच्छे सफल नहीं हो पाते। ज़ेबा (UPSC Topper 2018) के इस फैसले से उनके परिवार में जैसे खलबली सी मच गयी। पर आज वो अफसर की कुर्सी पर बैठी हैं। 

 

आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आज हम आपको जेब़ा के संघर्ष और सफलता की कहानी सुना रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 13 2020, 12:04 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

जब जेब़ा ने अफसर बनने की अपने फैसले के बारे में बताया तो सबको लगा यह लड़की कैसा निर्णय ले रही है। जिस उम्र में इसकी शादी हो जानी चाहिए उस उम्र में यह एक नया लक्ष्य बनाकर उसे पाना चाहती है। खैर ज़ेबा और उनके माता-पिता को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता था, वे अपनी बेटी के इस निर्णय में हमेशा उसके साथ खड़े रहे। 

27
Asianet Image

ज़ेबा उन कैंडिडेट्स में से नहीं आती हैं जो बचपन में ही सिविल सर्विसेस में जाने की योजना बना लेते हैं। हां पर ज़ेबा को हमेशा से एक स्टेबल, रिस्पेक्टेबल और ऐसी जॉब चाहिए थी जो उन्हें खुशी और संतुष्टि दे सके। वे समाज के लिए कुछ करना चाहती थीं और उनके माता-पिता ने उनकी पढ़ाई को लेकर जो इतने ताने सुने थे, वे ऐसे लोगों को जवाब देना चाहती थीं।

 

हैदराबाद, मणिकोण्डा की ज़ेबा ने जब अपना कॉलेज खत्म किया उस समय उन्होंने फैसला लिया कि जिस तरह की जॉब वे चाह रही हैं वो केवल एक ही है सिविल सर्विसेस. सेंट फ्रांसिस कॉलेज से एमबीए करने के बाद ज़ेबा ने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया। इसके लिए उन्होंने कोचिंग ज्वॉइन कर ली और तैयारियों में लग गईं। 

37
Asianet Image

ज़ेबा को पता था कि यूपीएससी का यह सफर आसान नहीं होगा और उन्होंने इसके लिए खुद को तैयार कर लिया था. पर कई बार आप जितना सोचते हो उससे कहीं ज्यादा संघर्ष आपकी प्रतीक्षा कर रहा होता है। ज़ेबा के साथ भी ऐसा ही हुआ। वे दिन-रात मेहनत कर रही थीं फिर भी उनका चयन नहीं हो रहा था।

47
Asianet Image

इसी तरह प्रयास करते और परीक्षा देते उन्हें दो साल हो गए फिर भी सेलेक्शन नहीं हुआ। इस बीच आसपास वालों और परिवार के बाकी लोगों के तानें भी बढ़ने लगे जिनके लिए एक 24-25 साल की अविवाहित लड़की घर में बैठे एक ऐसे मुकाम को पाने की कोशिश कर रही थी जो नामुमकिन सा लगता था।

 

खैर ज़ेबा एक इंटरव्यू में कहती हैं कि जब मेरी तैयारी के दिनों में निराशा होती थी तो मैंने यह लाइन्स कहीं पढ़ी थी, जिन्हें मैं याद कर लेती थी, मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है।

57
Asianet Image

ये लाइनें उनकी हिम्मत बढ़ाती थीं और वे दुनिया की परवाह किए बिना फिर दिलों-जाने से तैयारी में जुट जाती थीं। रही बात माता-पिता की जो किसी के भी सबसे बड़े संबल होते हैं तो वे भी हमेशा अपनी बेटी के साथ खड़े रहे खासकर ज़ेबा अपने पिता को इस सफलता का ज्यादा क्रेडिट देती हैं। ज़ेबा ने साल 2018 में 62वीं रैंक के साथ 25 साल की उम्र में यह परीक्षा पास की।

67
Asianet Image

ज़ेबा बताती हैं जब दूसरे लगातार यह कह ही रहे हों कि तुमसे नहीं होगा ऐसे में आपका मन क्या कह रहा है यह बहुत जरूरी है। कोई कुछ भी कहे पर आपको अपने सपने पर, अपने आप पर विश्वास होना चाहिए। जब खुद पर यह अटूट भरोसा होता है तभी सफलता मिलती है।

 

तैयारी के दौरान बहुत से ऐसे पल आते हैं जब कैंडिडेट को लगता है कि कहीं गलत निर्णय तो नहीं ले लिया, मैं सही तो कर रहा हूं न? ज़ेबा कहती हैं ऐसे ख्याल आना या लो फील होना बिल्कुल नॉर्मल है लेकिन ऐसे मूड से निकल न पाना कतई नॉर्मल नहीं है। ऐसे ख्यालों से परेशान न हों पर इनसे बाहर निकलने की कोशिश करें।

77
Asianet Image

दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं जो मेहनत और लग्न से पाया न जा सके। वे कहती हैं मेरे इस सफर ने मुझे निखारा है। जो ज़ेबा यूपीएससी के पहले साल में थी वो आज बहुत बदल गयी है। बहुत कुछ सीखा है उन्होंने इन सालों में जो हर लिहाज़ से पॉजिटिव है।

 

कहने का मतलब यह है कि अगर आपको सफलता मिलने में समय लग रहा है तो घबरायें नहीं, ये जो साल आप तैयारी पर खर्च कर रहे हैं, ये आपकी बेहतरी पर ही खर्च हो रहे हैं। ये आपको एक व्यक्ति के तौर पर और मजबूत बनाएंगे। 
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories