- Home
- Business
- Money News
- कोरोना में घर बैठे मिनटों में 1 लाख रुपए कमाने का मौका, बस पूरी करनी होगी एक शर्त
कोरोना में घर बैठे मिनटों में 1 लाख रुपए कमाने का मौका, बस पूरी करनी होगी एक शर्त
नई दिल्ली. कोरोना महामारी में पैसे की दिक्कत से जूझ रहे लोगों के लिए एक आसान तरीका है, जिससे वे घर बैठे 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। हां, इसके लिए एक जरूरी शर्त है कि आपके पास 1 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए का पुराने नोट होने चाहिए। अगर है तो आप ऑनलाइन मिनटों में लाख रुपए कमा सकते हैं। जानें घर बैठे मिनटों में कैसे कमा सकते हैं लाख रुपए...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अगर आप के पास 1, 5 और 10 रुपए के पुराने नोट हैं तो कानूनी तरीके से जल्दी पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन 1, 5 रुपए और 10 रुपए के पुराने नोट बेचकर लाखों में कमा सकते हैं।
ऐसे में आप के मन में सवाल आ रहा होगा कि 1 रुपए का नोट तो अब चलन में नहीं है। फिर इसे कौन खरीदेगा। दरअसल, 1 रुपए का नोट अब चलन में नहीं है लेकिन पुराने 1 रुपए के नोट की कीमत बाजार में हजारों रुपए है।
1 रुपए के एक पुराना नोट तो ऐसा है जिसकी 450000 रुपए तक है। इस नोट पर गवर्नर एचएम पटेल ने 1957 में हस्ताक्षर किए थे और इसकी संख्या 123456 है।
इस नोट को आप Coinbazzar वेबसाइट पर जाकर बेच सकते हैं। आपको बस वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। वेबसाइट के tjhe shop सेक्शन में जाना है। इसके बाद आपको पूरी डिटेल देखने के लिए नोट बंडल कैटेगरी में एंटर करना होगा।
इसी तरह 5 रुपए के नोट को बदलकर 30000 रुपए कमा सकते हैं। लेकिन वहां एक शर्त है। 5 रुपए के नोट पर ट्रैक्टर की फोटो होनी चाहिए। एक और नोट जो आपको अमीर बनने में मदद कर सकता है वह है 786 नंबर वाला नोट। मुसलमान इस नंबर को लकी मानते हैं। वे 786 छपे हुए नोट के लिए अच्छे पैसे देने के लिए तैयार हैं।
ऐसी ही अगर आपके पास 10 रुपए का पुराना नोट है तो आप उसे बेचकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको 10 रुपए का एक खास नोट चाहिए। 10 रुपए के इस नोट पर अशोक स्तंभ होना चाहिए। यह नोट कई साल पहले प्रचलन में था क्योंकि इसे 1943 में ब्रिटिश राज के दौरान जारी किया गया था।
10 रुपए के नोट में एक तरफ अशोक स्तंभ और दूसरी तरफ एक नाव बनी हुई है। तो अगर आपके पास ये तीनों नोट हैं तो आप आसानी से 1 लाख रुपए कमा सकते हैं।