- Home
- Business
- Money News
- YES BANK ने शुरू किया Premia Program, जानें इसमें कस्टमर्स को क्या मिलेंगी सुविधाएं
YES BANK ने शुरू किया Premia Program, जानें इसमें कस्टमर्स को क्या मिलेंगी सुविधाएं
बिजनेस डेस्क। प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (YES BANK) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया प्रीमियम प्रोग्राम शुरू किया है। इसे यस बैंक री-एनर्जाइज प्रीमिया प्रोग्राम (Premia Program) नाम दिया गया है। इसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं और फायदे देने जा रहा है। यस बैंक के मुताबिक, इस प्रोग्राम के जरिए कस्टमर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी। इस प्रोग्राम को खास तौर पर कस्टमाइज्ड बैंकिंग सॉल्यूशन्स के लिए तैयार किया गया है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
| Published : Dec 02 2020, 08:34 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इस प्रोग्राम में छोटे कारोबारी, कर्मचारी और सीनियर सिटिजन्स को शामिल किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत कई तरह की सर्विसेस कस्टमर्स को मुहैया कराई जाएंगी। इससे बैंक उनकी फाइनेंशियल और लाइफस्टाइल से जुड़ी जरूरतें पूरी हो सकेंगी। (फाइल फोटो)
26
बैंक के प्रीमिया प्रोग्राम (Premia Program) के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को इमर्ज डेबिट कार्ड (Emerge Debit Card) 50 हजार रुपए से ज्यादा के फायदे के साथ दिया जाएगा। इसके साथ ही टाइम्स प्राइम (Times Prime) की सालाना मेंबरशिप 60 हजार रुपए से ज्यादा के बेनिफिट्स के साथ मिलेगी। (फाइल फोटो)
36
यस बैंक के इस प्रोग्राम के तहत लॉकर, ट्रेडिंग अकाउंट और लोन की जरूरतों पर प्रिफरेंशियल प्राइसिंग होगी। लॉयल्टी प्रोग्राम के जरिए दोगुने लॉयल्टी रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, इंडिविजुअल और फैमिली अकाउंट्स के लिए रिलेशनशिप मैनेजर की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। (फाइल फोटो)
46
यस बैंक के प्रीमिया प्रोग्राम (Premia Program) के तहत कारोबार की जरूरतों के लिए खोले गए करंट अकाउंट से सेविंग्स अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट में ऑटोमेटेड स्वैप की सुविधा भी मिलेगी। एमएसएमई ( MSME) ग्राहकों के विक्रेताओं और कर्मचारियों के लिए यस एमएसएमई ग्रुप पेमेंट्स के साथ सुविधाजनक पेमेंट का ऑप्शन भी मिलेगा। ऑनलाइन फंड जुटाने के लिए ई-कलेक्ट (E-Collect) का सेटअप किया जाएगा। (फाइल फोटो)
56
यस बैंक के इस प्रोग्राम के तहत सीनियर सिटिजन्स को ज्यादा ब्याज दर और ओवरड्राफ्ट की सुविधा के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट की बड़ी रेंज उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें vHealth by Aetna की सालाना मेंबरशिप भी मिलेगी। इसमें 15 हजार रुपए से ज्यादा के हेल्थकेयर बेनेफिट मिलेंगे। (फाइल फोटो)
66
सीनियर सिटिजन्स को चुनिंदा वेरिएंट्स पर पहले साल मुफ्त लॉकर का फायदा मिलेगा। इसमें उन्हें भी लॉयल्टी प्रोग्राम के जरिए दोगुने लॉयल्टी रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। (फाइल फोटो)