MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathimynation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • Business
  • Money News
  • एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार, खुद नीता ने बताई ये वजह : 11 PHOTOS

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार, खुद नीता ने बताई ये वजह : 11 PHOTOS

Ambani Family Live at 27th Floor of Antilia: भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने हाल ही में सगाई कर ली। अनंत की सगाई उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ राजस्थान के श्रीनाथजी में हुई। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट के बेटी हैं। बता दें कि राधिका मर्चेंट 2023 में अंबानी खानदान की बहू बन सकती हैं। इसके बाद वो भी मुंबई में अंबानी परिवार के आलीशान घर 'एंटीलिया' का हिस्सा बन जाएंगी। बता दें कि एंटीलिया मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। 27 मंजिला के इस आलीशान घर में मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिला बेन, पत्नी नीता के अलावा दोनों बेटों आकाश-अनंत, बहू श्लोका और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ रहते हैं।

4 Min read
Ganesh Mishra
Published : Jan 01 2023, 08:38 PM IST | Updated : Jan 02 2023, 10:46 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
111
Asianet Image

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली :  
एंटीलिया 27 मंजिला आलीशान घर है, लेकिन अंबानी फैमिली इसके 27वें फ्लोर पर ही रहती है। आखिर इसके पीछे क्या वजह है? मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने खुद एक इंटरव्यू में इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था। 

211
Asianet Image

ताकि मिलती रहे सूर्य की पर्याप्त रोशनी : 
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी चाहती थीं कि सभी कमरों में सूर्य की पर्याप्त रोशनी (Sunlight) आती रहे, इसलिए उन्होंने ऊपरी हिस्से में रहने का फैसला किया। बता दें कि इस फ्लोर पर जाने की इजाजत बेहद खास लोगों को ही है। 

311
Asianet Image

24 घंटे रहता है 600 लोगों का स्टाफ :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे मौजूद रहता है। इसमें माली, बिजली मिस्त्री, सिक्योरिटी गार्ड, प्लंबर, ड्राइवर और कुक से लेकर सर्वेंट तक शामिल हैं। नीता अंबानी के मुताबिक, उनके घर का हर एक कर्मचारी उनके फैमिली मेंबर की तरह ही होता है। 

411
Asianet Image

4 लाख वर्गफुट में फैला है एंटीलिया : 
'एंटीलिया' करीब 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है। एंटीलिया से खुले आसमान और अरब सागर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है। नीता अंबानी ने इंटरव्यू में बताया था कि सभी स्टाफ को उनकी काबिलियत के हिसाब से सैलरी दी जाती है। हालांकि, कई लोगों की सैलरी यहां 2 लाख रुपए महीना तक है। 

511
Asianet Image

168 कारें हो सकती हैं पार्क : 
इसके अलावा एंटीलिया की 6वीं मंजिल पर एक गैराज है, जिसमें करीब 168 कारें एक साथ पार्क की जा सकती हैं। इन कारों की सर्विस के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है। मुकेश अंबानी के घर में 9 एलिवेटर मौजूद हैं, जिनसे किसी भी फ्लोर पर जाया जा सकता है। 

611
Asianet Image

40 फ्लोर जितनी है एंटीलिया की ऊंचाई : 
एंटीलिया भले ही 27 मंजिल है, लेकिन इसकी ऊंचाई करीब 40 फ्लोर जितनी है। कई फ्लोर की सीलिंग करीब दोगुनी ऊंचाई की है, इसलिए एंटीलिया 27 मंजिला इमारत से कहीं ज्यादा ऊंचा दिखता है। बता दें कि अंबानी फैमिली में होने वाले सभी फंक्शन इसी घर में आयोजित किए जाते हैं। 

711
Asianet Image

एंटीलिया में बना है भव्य मंदिर : 
अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के अंदर एक भव्य मंदिर भी है। यह मंदिर एंटीलिया (Antilia) के पूरे एक फ्लोर पर बना है और इसे बड़ा स्पेस दिया गया है।  एंटीलिया में जो मंदिर है उसमें मूर्तियो से लेकर दरवाजे और सभी चीजें सिर्फ सोने और चांदी की हैं। इसके साथ भी भगवान की मूर्तियां भी हीरों के गहनों से लदी हैं।

811
Asianet Image

IPL की ट्रॉफी सबसे पहले मंदिर में रखती हैं नीता : 
नीता अंबानी को खुद भी हीरों की शौकीन हैं। ऐसे में उन्होंने अपने मंदिर को खास बनाने के लिए इसे कीमती रत्नों से सजाया है। नीता अंबानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन जब भी ट्रॉफी जीतती है तो नीता उसे सबसे पहले घर में बने मंदिर में भगवान के चरणों में अर्पित करती हैं।

911
Asianet Image

8वें फ्लोर पर मिनी होम थिएटर : 
एंटीलिया में भव्य मंदिर के अलावा एक बॉलरूम है। छत क्रिस्टल से सजी है। एक थिएटर, बार, तीन हेलिपैड हैं। मुकेश अंबानी को फिल्में काफी पसंद हैं। एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने कहा था कि आधी रात को ऑफिस से आने के बाद भी मुकेश बिना मूवी देखे नहीं सोते। यही वजह है कि उन्होंने घर के 8वें फ्लोर पर 50 सीटर मिनी होम थिएटर बनवाया है। 

1011
Asianet Image

भूकंप को आसानी से झेल सकता है एंटीलिया : 
बता दें कि 'एंटीलिया' को शिकागो के रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है। कहा जाता है कि एंटीलिया 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी आसानी से झेल सकता है। 

1111
Asianet Image

पहले यहां रहते थे मुकेश अंबानी : 
बता दें कि एंटीलिया में शिफ्ट होने से पहले मुकेश अंबानी अपने भाई अनिल अंबानी और उनकी फैमिली के साथ मुंबई के कफ परेड में स्थित 17 मंजिला बिल्डिंग सी-वाइंड में रहते थे। हालांकि, 2011 में मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ में शिफ्ट हो गए, तब से वो यहीं रहते हैं।

ये भी देखें : 

आखिर कितने पढ़े लिखे हैं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, जानें खानदान के पांचों बच्चों की क्वालिफिकेशन 

Ganesh Mishra
About the Author
Ganesh Mishra
गणेश कुमार मिश्रा। 2009 से पत्रकारिता जगत में एक्टिव हैं। इनके पास 16 साल से ज्यादा का अनुभव। जुलाई, 2019 से एशियानेट न्यूज हिंदी में बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री ली है। नेशनल, इंटरनेशनल, पॉलिटिक्स, बिजनेस, एंटरटेनमेंट और फीचर स्टोरीज में काम करना पसंद। ये राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नई दुनिया (जागरण ग्रुप) जैसे मीडिया संस्थानों में डेस्क और रिपोर्टिंग का काम कर चुके हैं। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved