- Home
- Business
- Money News
- स्पोर्ट्स और म्युजिक के बड़े शौकीन हैं Amazon के नए CEO, जानें एंडी जेसी के बारे में 10 इंटरेस्टिंग बातें
स्पोर्ट्स और म्युजिक के बड़े शौकीन हैं Amazon के नए CEO, जानें एंडी जेसी के बारे में 10 इंटरेस्टिंग बातें
बिजनेस डेस्क : Amazon के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह इस साल के आखिर तक ये पद छोड़ देंगे। उनकी जगह एडब्ल्यूएस के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) को कंपनी का सीईओ बनाया जाएगा। एंडी, बेजोस का पदभार संभालेंगे, जबकि बेजोस अमेजन बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष के होंगे। बता दें कि बेजोस ने लंबे समय तक एंडी के साथ काम किया है। उनके काम को लेकर जेफ बेजोस ने कहा कि उन्हें कंपनी में हर कोई जानता है और वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं। मुझे भरोसा है, कि वह बेहतरीन लीडर होंगे। जेसी फिलहाल अमेजन वेब सर्विस के हेड हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं 53 साल के एंडी जेसी के बारे में जो अमेजन के नए सीईओ बनने वाले हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जेफ बेजोस ने मंगलवार को एक लेटर लिखकर कहा कि वह तीसरी तिमाही में सीईओ पद छोड़ देंगे। उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज के चीफ एंडी जेसी को सीईओ बनाया जाएगा।
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए करने के बाद एंडी जेसी ने अमेजन में नौकरी के लिए अप्लाई किया था।
एंडी जेसी ने 1997 में अमेजन कंपनी में बतौर मार्केटिंग मैनेजर ज्वाइन किया था। वह अपने करियर के शुरुआती चरण में MBI में एक प्रोजेक्ट मैनेजर थे।
साल 2000 में उन्होंने बेजोस के लिए technical assistant के रूप में काम किया। वह एक ऐसे इंसान थे, जिसने अमेजन को सिर्फ किताबों की बिक्री के अलावा अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने का सपना देखा था।
Jassy को कंपनी के अंदर Amazon Web Services (AWS) के फाउंडर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 57 लोगों की टीम के साथ काम करना शुरू किया था।
13 साल बाद 2010 में उन्हें AWS में सीईओ के रूप में प्रमोट किया गया। एडब्ल्यूएस में उनकी सफलता के कारण ही उन्हें नया सीईओ बनाया जा रहा है।
जेसी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी एलाना रोचेले कैप्लान (Elana Rochelle Caplan) से हुई है। उनके 2 बच्चे हैं।
जेसी कई सारे सामाजिक मुद्दों पर भी समय-समय पर ट्वीट करते रहते हैं। वे अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकार और LGBTQ अधिकारों को लेकर मुखर रहे हैं।
अमेजन में अपने काम के अलावा, जेसी को स्पोर्ट्स में बहुत रुचि है और नई सिएटल नेशनल हॉकी लीग फ्रैंचाइजी में वह क्रैकन टीम के को-ओनर भी हैं। ये टीम 2021-2022 सीजन में लीग में शामिल होगी। स्पोर्ट्स के साथ ही उन्हें म्यूजिक में भी काफी इंटरेस्ट हैं।
बता दें कि 57 साल के जेफ बेजोस ने 1994 में अपने घर के गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी और अब उनकी कंपनी ऑनलाइन रिटेल में सबसे बड़ा नाम है। Amazon की नई जिम्मेदारी इस साल के अंत तक एंडी जेसी को सौंपी जाएगी। बता दें कि पहली बार अमेजन ने 100 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है।