जब 73 साल के इस अरबपति ने छुए रतन टाटा के पैर, दिल को छू जाएंगी तस्वीरें
मुंबई: रतन टाटा ( RATAN TATA) का नाम आजकल काफी चर्चाओं मे है। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी एक यंग एज की तस्वीर शेयर की थी, जिसपर लोग फिदा हो गए थे और अब और तस्वीर सामने आई है जो थोड़ी देर पुरानी है, और भारतीय मूल्यों की कद्र करने वालों के दिलों को छु जाएगी। दरअसल, मंगलवार को देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ( RATAN TATA) को TiECON मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मौके पर कॉर्पोरेट जगत के दूसरे बड़े नाम यानी INFOSYS के Co-Founder नारायण मूर्ति को उन्हें ये अवार्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर पहुंचे 73 वर्षीय नारायणमूर्ति ने 82 साल के रतन टाटा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
| Updated : Jan 29 2020, 02:05 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
इस मौके पर रतन टाटा ने जो ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील में निवेश कर चुके हैं उन्होंने नए स्टार्टअप्स से नैतिकता बरतने को कहा. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, सलाह, नेटवर्किंग और पहचान की जरूरत होती है उन्हें रातों-रात चमकने के तरीके से बचना चाहिए। जो निवेशक पैसा डुबोकर गायब हो जाते हैं उन्हें दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा।
25
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग नारायण मूर्ति की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि नारायण मूर्ति कॉर्पोरेट सेक्टर में अपने कॉर्पोरेट वैल्यूज के लिए जाने जाते हैं। भारत के शीर्ष अरबपतियों के लिस्ट में शामिल होने के बावजूद मूर्ति एक साधारण जीवन जीते हैं।
35
इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्ति ने इस दौरान कहा, कि पेंशन फंड और बैंकों को भी भारतीय स्टार्टअप में निवेश करना चाहिए। सिर्फ चुनिंदा निवेशकों के दम पर स्टार्टअप के लिए पॉजिटिव माहौल नहीं बन सकता है। अगर उनके लिए ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाना है तो पेंशन फंड और बैंकों को निवेश के लिए सामने आना होगा।
45
नारायण मूर्ति के पैर छूने के बाद सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा हैं कि ये बहुत हीं सुन्दर नजारा है। बिजनेस और संस्कार का बेस्ट उदाहरण पेश किया गया है।
55
इससे पहले बीते गुरुवार को रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया था। अपने 15वें इंस्टा पोस्ट में उन्होंने अपनी जवानी के दिनों की यह तस्वीर की थी, जिसपर लोग फिदा हो गए थे।