- Home
- Business
- Money News
- मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन का जन्मदिन, छोटी बहू टीना ने जो लिखा, सोशल मीडिया में वायरल
मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन का जन्मदिन, छोटी बहू टीना ने जो लिखा, सोशल मीडिया में वायरल
मुंबई। एशिया के सबसे अमीर और देश के जाने माने कारोबारी मुकेश अंबानी की मां कोकिलबेन का 86वां जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर कोकिलबेन की छोटी बहू यानी अनिल अंबानी की पत्नी और पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना अंबानी का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, टीना अंबानी ने जन्मदिन के मौके पर सासू मां को तीन तस्वीरें साझा करते हुए उनकी तारीफ की है।
| Updated : Feb 24 2020, 06:38 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
इंस्टाग्राम पोस्ट में टीना अंबानी ने अपनी सासू मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, मम्मी, आप हम सबके लिए, हर दिन अनगिनत वजहों से एक प्रेरणा हैं। पोस्ट के साथ टीना अंबानी ने तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में पिछले साल दिसंबर में भतीजी ईशा के वेडिंग रिसेप्शन की है जिसमें टीना, कोकिलबेन के साथ दिख रही हैं।
27
एक दूसरी तस्वीर में कोकिलाबेन, अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी और बहू संग नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर में कोकिलबेन के साथ अनिल, टीना और उनके दोनों बेटे अंशुल और अनमोल दिख रहे हैं।
37
टीना अंबानी के प्रशंसक उनकी पोस्ट पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई प्रशंसक फैमिली फोटोटोग्राफ के लिए टीना अंबानी की तारीफ भी कर रहे हैं। इससे पहले टीना अंबानी ने ससुर धीरूभाई अंबानी की जन्म की जयंती फोटो साझा कर उन्हें कर्मयोगी बताया था।
47
यह पहली बार नहीं है जब तीन अंबानी ने अपने परिवार की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है, इससे पहले धीरुभाई अंबानी के जन्मदिन पर भी उन्होंने अपनी फैमिली की पुरानी फोटोज शेयर की थी जो खूब वायरल हुई थी।
57
कोकिलबेन का जन्म जामनगर गुजरात में हुआ था। 21 साल की उम्र में उनका विवाह धीरूभाई अंबानी से हुआ था। धीरूभाई के निधन और बेटों के कारोबारी बंटवारे के बाद कोकिलाबेन बड़े बेटे मुकेश अंबानी के साथ रहती हैं।
67
टीना अंबानी अक्सर अपने फैमिली की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
77
टीना अंबानी ने 1991 में अनिल अंबानी से शादी की थी और उसके बाद अपने एक्टिंग के करियर को अलविदा कह दिया था।