- Home
- Business
- Money News
- इन 3 लोगों ने मिलकर बनाया था यूट्यूब, गूगल ने खरीदने के लिए चुकाए थे इतने अरब रुपये
इन 3 लोगों ने मिलकर बनाया था यूट्यूब, गूगल ने खरीदने के लिए चुकाए थे इतने अरब रुपये
नई दिल्ली. आज कौन ऐसा है जो यूट्यूब नहीं देखता है। वीडियो देखने के लिए सबसे बड़ा डिजिटल प्लैटफॉर्म यूट्यूब लोग देखते तो हैं लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं रखते। आपको बता दें कि यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। आप किसी भी विषय पर यहां वीडियो देख सकते हैं। यहां बरसों पुराना कंटेट मिलता है तो ताजा तरीन भी। यहां कोई भी अपने वीडियो अपलोड कर सकता हैं। आइए जानते हैं यूट्यूब के बारे में कुछ रोचक बातें-
| Published : Nov 19 2019, 02:16 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
112
)
यूट्यूब को साल 2005 में पे पेल के तीन कर्मचारी चेड हर्ली , स्टीव चेन और जावेद करीम ने बनाया था।
212
शुरू में यूट्यूब का पहला नाम यूनिवर्सल ट्यूब (Universal Tube) और Rollforms Equipmen’ था जिसे बाद में “UTubeOnline” और आखिरकार ‘YouTube’ कर दिया गया था।
312
यूट्यूब पर पहली वीडियो 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर जावेद नाम के चैनल से अपलोड की गई थी। वीडियो का टाइटिल था ‘Me At the Zoo’ था और यह विडियो 19 सेकंड की थी
412
आपको बता दें कि यूट्यूब को जब बना तो इसके बनने के सिर्फ 18 महीने के बाद ही यह अरबों में खरीद लिया गया। 9 अक्टूबर 2006 को यू्ट्यूब 1 अरब 65 करोड़ में खरीदा गया था।
512
यूट्यूब की CEO ‘सूसन वोजसिकी’ हैं। यह वहीं महिला हैं जिन्होंने 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को गूगल बनाने के लिए किराए पर गैराज दिया था।
612
आप जानते होंगे यूट्यूब पर वीडियो के व्यूज काउंट किए जाते हैं, लेकिन कोरियन पॉप सॉन्ग ‘Gangnam Style’ पहली ऐसी वीडियो थी जिसने यूट्यूब के व्यूज गिनने वाले सिस्टम को फेल कर दिया था। यह वीडियो उस समय जमकर वायरल हुआ था।
712
यूट्यूब 76 भाषाओं के साथ दुनिया के कुल 88 देशों में उपलब्ध है। वहीं चीन, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों में बैन है।
812
हाल की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब को 1.5 अरब लोग इस्तेमाल करते हैं और यह गूगल के बाद सबसे बड़ा सर्च इंजन है।
912
यूट्यूब पर मौजूद सबसे लंबी विडियो 596 घंटे 31 मिनट 21 सेकंड की है इस विडियो का title ‘The Longest Video On Youtube’ है यदि आप इसे दिन-रात लगातार देखोगे तो भी 25 दिन लग जाएगें।
1012
यूट्यूब पर प्रतिदिन लगभग 30 मिलियन लोग आते हैं। YouTube के एक बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं जो इंटरनेट पर लगभग सभी लोगों का एक तिहाई है।
1112
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद आप पैसे भी कमा सकते हैं। यूट्यूब वीडियो ब्लॉग साइट है चैनल के मोनिटाइज (Monitize) होने के बाद आप पैसा कमाने लगते हैं। इसके लिए आपको फॉलोवर्स वीडियो व्यूज और लाखों में की संख्या अच्छी खासी होनी चाहिए और पैसे सीधे आपके अकाउंट में पहुंचते हैं।
1212
यूट्यूब पर रूल्स और पॉलिसी भी हैं अगर आपने कोई रूल तोड़ा किसी का वीडियो इस्तेमाल किया तो यूट्यूब आपको ब्लॉक कर देगा। पहले ये चेतावनी देगा फिर तीन स्ट्राइक के बाद चैनल बंद।