टाटा कैपिटल दे रहा है स्पेशल लोन ऑफर, कम EMI सहित मिल रहे और भी कई फायदे
बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान लोगों को बहुत ज्यादा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। अभी तक लोग इस संकट से जूझ रहे हैं। सैलरी में कटौती के साथ रोजगार चले जाने और व्यवसाय में होने वाले घाटे की वजह से लोग समय पर अपनी ईएमआई (EMI) नहीं जमा कर सके। ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है, जिन्हें कोरोना संकट के दौरान अपने गहने तक गिरवी रखने या बेचने पड़े। जिन लोगों का खर्च घर के किराए की आमदनी से चल रहा था, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि जो लोग बेरोजगार हो गए, वे घरों का किराया नहीं दे सकते थे और वे वापस भी चले गए। आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जिनकी आर्थिक हालत कोरोना महामारी की वजह से खराब हो चुकी है। ऐसे लोगों को सस्ते और आसान शर्तों पर लोन की सख्त जरूरत है। लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने लोन की योजना शुरू की है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
)