- Home
- Business
- Money News
- इस बैंक ने दिया सीनियर सिटिजंस को फायदे का बड़ा मौका, 31 दिसंबर तक इस स्कीम में कर सकते हैं निवेश
इस बैंक ने दिया सीनियर सिटिजंस को फायदे का बड़ा मौका, 31 दिसंबर तक इस स्कीम में कर सकते हैं निवेश
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर सिटिजंस के लिए फायदे का एक बड़ा मौका दिया है। एसबीआई ने सीनियर सिटिजंस के लिए शुरू की गई अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) में निवेश करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को निवेश पर ज्यादा फायदा मिलता है। दूसरी कई स्कीम्स की तुलना में इसमें निवेश कर वरिष्ठ नागरिक बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
)
सीनियर सिटिजंस के लिए खास स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों को निवेश पर ज्यादा ब्याज दर देने के लिए एसबीआई 'वीकेयर' (SBI Wecare) योजना शुरू की थी। यह एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है। स्टेट बैंक ने इसकी शुरुआत इस साल मई में की थी।
(फाइल फोटो)
30 सितंबर तक थी पहले आखिरी तारीख
SBI की रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में नई डिपॉजिट स्कीम ‘SBI Wecare’ में निवेश करने की अंतिम तारीख पहले 30 सितंबर तक ही थी। लेकिन अब इसे 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम का फायदा ले सकें।
(फाइल फोटो)
क्या है ये स्कीम?
एसबीआई की नई इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस प्वाइंट्स का एक्स्ट्रा प्रीमियम इंटरेस्ट मिलेगा। यह स्कीम 31 दिसंबर, 2020 तक लागू रहेगी। इस अवधि में इस स्कीम में रजिस्टर कराने वाले वरिष्ठ नागरिकों को ही इसका फायदा मिल सकेगा।
(फाइल फोटो)
और क्या है इस स्कीम में फायदा
एसबीआई वीकेयर (SBI 'WECARE' Senior Citizens' Term Deposit scheme) में सीनियर सिटिजन को एफडी की ब्याज दर पर आम लोगों से 0.50 फीसदी के ज्यादा फायदे के अलावा 0.30 फीसदी का अतिरिक्त फायदा मिलता है।
(फाइल फोटो)
कौन कर सकता है निवेश
इस स्कीम में 60 साल या इससे अधिक उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है। यह स्कीम 5 साल या इससे ज्यादा की अवधि के लिए होती है। वहीं, स्कीम में अधिकतम डिपॉजिट राशि 2 करोड़ रुपए से कम होगी। एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट्स में मेच्योरिटी से पहले निकासी करने पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाता है।
(फाइल फोटो)
स्पेशल FD स्कीम की ब्याज दर
सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम निवेशकों के मुकाबले 0.50 ज्यादा ब्याज मिलेगा। 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसमें अतिरिक्त 0.30 फीसदी भी शामिल है।
(फाइल फोटो)