- Home
- Business
- Money News
- SBI के नए डेबिट कार्ड से दुनिया के किसी देश में कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, खरीददारी पर डिस्काउंट का भी ऑफर
SBI के नए डेबिट कार्ड से दुनिया के किसी देश में कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, खरीददारी पर डिस्काउंट का भी ऑफर
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए नया डेबिट कार्ड लॉन्च किया है। इसके जरिए दुनिया के किसी भी देश में ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। यही नहीं, इस कार्ड से खरीददारी करने पर कई तरह के ऑफर भी मिल रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस कार्ड का नाम SBI (RuPay) JCB प्लेटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड है।
(फाइल फोटो)
| Updated : Dec 03 2020, 12:43 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इस कार्ड को स्टेट बैक ऑफ इंडिया (SBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने JCB के साथ मिलकर अपने रुपे (RuPay) नेटवर्क पर लॉन्च किया है। यह डुअल इंटरफेस फीचर के साथ आता है, जिसके जरिए कस्टमर्स घरेलू बाजार में कॉन्टैक्ट और कॉन्टैक्टलेस दोनों ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। (फाइल फोटो)
26
इस कार्ड के जरिए कस्टमर्स JCB नेटवर्क के तहत पूरी दुनिया में मौजूद ATM और POS टर्मिनल पर ट्रांजैक्शन भी कर सकेंगे। कस्टमर्स इस कार्ड का इस्तेमाल करके JCB की सहयोगी अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स (E-Commerce) विक्रेताओं से ऑनलाइन खरीददारी भी कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
36
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के इस खास डेबिट कार्ड में ऑफलाइन वॉलेट की भी सुविधा मिलती है। बैंक ने बताया है कि यह कार्ड रुपे ऑफलाइन वॉलेट पर बेस्ड ट्रांजैक्शन को भी सपोर्ट करता है। इससे कार्ड के जरिए एक्स्ट्रा पेमेंट की सुविधा भी मिलती है। (फाइल फोटो)
46
स्टेट बैंक (SBI) के इस प्लेटिनम डेबिट कार्ड के जरिए कस्टमर ऑफलाइन वॉलेट को लोड करके उसे बस और मेट्रो में ट्रांजैक्शन और खरीदादारी करने पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कस्टमर इस कार्ड का इस्तेमाल करके भारत और इंटरनेशन मार्केट में में टॉप ब्रांड्स की खरीददारी पर डिस्काउंट और ऑफर्स हासिल कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
56
स्टेट बैंक (SBI) के रुपे JCB प्लेटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड से बैंक कस्टमर्स के कैश संभालने के झंझट को कम करेगा। इससे बैंक के कस्टमर्स को एक टैप पर पेमेंट की सुविधा मिलेगी। (फाइल फोटो)
66
स्टेट बैंक SBI) के रुपे कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को सभी कार्ड स्कीम में अपनाया जा सकता है। इन्हें सुरक्षित और भुगतान के किफायती इकोसिस्टम Ecosystem) उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया है। इससे सरकार को कैशलेस इकोनॉमी बनाने में मदद मिलेगी। बैंक के बयान के मुताबिक, इस कार्ड में वे सभी फीचर्स हैं, जो कस्टमर्स को अपनी जरूरत और सहूलियत के मुताबिक भुगतान को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देते हैं। (फाइल फोटो)