- Home
- Business
- Money News
- भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ लेकर भागा विजय माल्या करता है इस अरबपति बिजनेसमैन की नकल, देखें तस्वीरें
भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ लेकर भागा विजय माल्या करता है इस अरबपति बिजनेसमैन की नकल, देखें तस्वीरें
बिजनेस डेस्क। भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भाग गया विजय माल्या अभी तक वापस नहीं लाया जा सका है। शराब कारोबारी और बंद हो चुके किंगफिशर एयरलाइन्स का मालिक विजय माल्या लंदन में शान-शौकत के साथ रह रहा है। उसकी अय्याशियों में कोई कमी नहीं आई है। वहीं, भारतीय एजेंसियों की उसे वापस लाने की हर कोशिश नाकामयाब साबित हुई है। कहा जाता है कि विजय माल्या ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन की लाइफस्टाइल की नकल करता है। रिचर्ड ब्रैनसन वर्जिन ग्रुप के फाउंडर हैं और उनकी 400 से ज्यादा कंपनियां हैं। 70 साल के हो चुके रिचर्ड ब्रैनसन के बारे में कहा जाता है कि वे भारतीय मूल के हैं। पता चला है कि उनके पूर्वज 1793 में तमिलनाडु के कडलोर में रहते थे। रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन अटलांटिक ने पुणे-मुंबई रूट पर हाइपरलूप नेटवर्क खड़ा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से एक करार किया था। 1970 के दशक में स्थापित की गई उनके वर्जिन ग्रुप की 400 कंपनियों की नेटवर्थ 410 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है। अय्याशी और लैविश लाइफस्टाइल के मामले में दुनिया के कम बिजनेसमैन ही उनका मुकाबला कर सकते हैं। तस्वीरों में देखें विजय माल्या कैसे रिचर्ड ब्रैनसन की नकल करता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बेहिसाब पैसा उड़ाता है माल्या
विजय माल्या अपनी लैविश लाइफस्टाइल और अय्याशियों पर बेहिसाब पैसा उड़ाता है। विजय माल्या का शराब का कारोबार काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन जब उसने किंगफिशर एयरलाइन्स खड़ी की, तो रिचर्ड ब्रैनसन की नकल शुरू कर दी। उसने इतना ज्यादा पैसा उड़ाना शुरू कर दिया कि उस पर कर्ज बढ़ता ही चला गया। इस तस्वीर में साफ साफ देखा जा सकता है कि विजय माल्या किस तरह ब्रैन्सन की नकल कर रहा है।
ब्रैन्सन की स्टाइल की करने लगा कॉपी
विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइन्स स्थापित करने के बाद रिचर्ड ब्रैन्सन की हर स्टाइल की कॉपी करने लगा। उसने किंगफिशर एयरलाइन्स की फ्लाइट अटेंडेंस और दूसरे स्टाफ की ड्रेस तक की कॉपी की और ब्रैन्सन की तरह ही उनके साथ फोटोशूट करवाने लगा।
एयरक्राफ्ट की डिजाइन भी एक जैसी
विजय माल्या रिचर्ड ब्रैन्सन से इस हद तक प्रभावित था कि उसने किंगफिशर एयरलाइन्स के एयरक्राफ्ट्स की डिजाइन भी वर्जिन ग्रुप के एयरलाइंस के प्लेन्स जैसी ही रखी।
महिला स्टाफ के साथ ब्रैन्सन
रिचर्ड ब्रैन्सन की अय्याशियां दुनिया भर में मशहूर रही हैं। वे अपने स्टाफ के साथ जम कर मौज-मस्ती करते थे। इस तस्वीर में वर्जिन एयरलाइंस की ऑस्ट्रेलिया सर्विस के महिला स्टाफ के साथ रिचर्ड ब्रैन्सन दिख रहे हैं। विजय माल्या ने उनके हर स्टाइल स्टेटमेंट की नकल की।
समुद्र तट पर बनाया एक जैसा बंगला
विजय माल्या ने रिचर्ड ब्रैन्सन की तरह ही समुद्र तट पर बंगला बनवाया। विजय माल्या के पास भी पैस की कमी नहीं थी, लेकिन वह ब्रैन्सन का मुकाबला नहीं कर सकता था।
एक जैसा याट
विजय माल्या का कई करोड़ का याट है। उसका यह याट रिचर्ड ब्रैन्सन के याट जैसा ही है। तस्वीर में दोनों याट दिख रहे हैं। ऊपर दिख रहा है याट रिचर्ड ब्रैन्सन का है।
कार रेसिंग
रिचर्ड ब्रैन्सन और विजय माल्या, दोनों प्रोफेशनल कार रेसिंग के शौकीन हैं। ये इंटरनेशनल लेवल पर हर साल कार रेसिंग के इवेंट आयोजित करते हैं, जिनमें सैकड़ों करोड़ रुपए का खर्च आता है। कहते हैं कि यह शौक भी माल्या ने ब्रैन्सन की देखादेखी ही अपनाया।
दोनों हैं रंगीन मिजाज
ब्रैन्सन काफी रंगीन मिजाज के इंसान हैं। इनकी अय्याशियों के किस्से पूरी दुनिया में फैले हैं। अपनी एयरलाइन्स की खूबसूरत लड़कियों के साथ इन्हें खुलेआम रोमांस करते देखा जा सकता है। माल्या ने भी इस मामले में इकी नकल की और जरा भी पीछे नहीं रहा।
मस्तीखोरी में माल्या से बीस हैं ब्रैन्सन
अपने एयरलाइन्स की स्टाफ के साथ खुलेआम मौज-मस्ती करना और उन पर पैसे लुटाना ब्रैन्सन की आदत में शुमार है। इस मामले में माल्या ने इन्हें अपना आइडियल माना और उनकी तरह ही मौज-मस्ती करने लगा, लेकिन मस्तीखोरी में ब्रैन्सन माल्या से बीस हैं। इस मामले में माल्या उनका मुकाबला नहीं कर सकता।
स्टाफ के साथ मस्ती के पल
अपने एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ मस्ती के पल बिताते ब्रैन्सन। उनकी देखादेखी माल्या ने भी ऐसा ही करना शुरू किया। कर्ज में डूबे होने और भगोड़े की जिंदगी व्यतीत करने के बावजूद माल्या की मौज-मस्ती में कोई कमी नहीं आई है।
खिलंदड़ स्वभाव के हैं ब्रैन्सन
ब्रैन्सन काफी खिलंदड़ स्वभाव के हैं। वर्जिन अमेरिका के एक इवेंट में वे अपने एयरलाइन्स की महिला स्टाफ के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं। अपने इस रंगीन मिजाज तबीयत के लिए दुनिया भर में वे मशहूर हैं। माल्या ने भी इस मामले में उनकी पूरी नकल की। किंगफिशर एयरलाइन्स की महिला स्टाफ के साथ माल्या के फोटोशूट इसकी गवाही देते हैं।
मौज-मस्ती भरी लाइफ
ब्रैन्सन की लाइफ मौज-मस्ती भरी रही है। मौका कोई भी हो, वे अपने स्टाफ के साथ रोमांस और मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। उनकी महिला स्टाफ भी इसे काफी एन्जॉय करती थी। विजय माल्या ने जब किंगफिशर एयरलाइन्स की शुरुआत की, तो उनके ही नक्शे कदम पर चले। यह अलग बात है कि किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और कंपनी डूब गई।