- Home
- Business
- Money News
- PHOTOS: नीता अंबानी की ग्लैमरस बहू श्लोका मेहता चमक-दमक से रहती हैं दूर, सोशल वर्क में हैं आगे
PHOTOS: नीता अंबानी की ग्लैमरस बहू श्लोका मेहता चमक-दमक से रहती हैं दूर, सोशल वर्क में हैं आगे
बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी 9 मार्च, 2019 को श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हुई थी। यह दुनिया की सबसे भव्य शादियों में से एक थी। इसमें देश-विदेश से हर क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां जुटी थीं। श्लोका मेहता देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रशेल मेहता (Russel Mehta) की बेटी हैं। उनकी मां का नाम मोना मेहता (Mona Mehta) है, जो एक बिजनेसवुमन हैं। श्लोका मेहता और आकाश अंबानी एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में पढ़ते थे। बाद में उन्होंने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी (Princeton University) और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (London School of Economics and Political Science) से डिग्री ली। साल 2014 से श्लोका मेहता ने रोजी ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। वे कनेक्टफॉर (ConnectFor) नाम की सामाजिक संस्था की को-फाउंडर हैं। श्लोका मेहता अरबों रुपए की मालकिन हैं, लेकिन वे दिखावे और चमक-दमक की लाइफस्टाइल पसंद नहीं करती हैं। उन्हें बिजनेस से जुड़े कामों के अलावा समाज-सेवा काफी पसंद है। देखें श्लोका मेहता की कुछ खास फोटोज।
- FB
- TW
- Linkdin
)