- Home
- Business
- Money News
- SBI vs PNB vs HDFC Bank vs Yes Bank: किस सेविंग अकाउंट में हो रहा है सबसे ज्यादा फायदा
SBI vs PNB vs HDFC Bank vs Yes Bank: किस सेविंग अकाउंट में हो रहा है सबसे ज्यादा फायदा
फरवरी 2022 के महीने में, कई कमर्शियल बैंकों (Commercial Banks) ने अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों (Savings Account Interest Rates) को रिन्यु करना शुरू कर दिया है। इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और यस बैंक (Yes Bank) शामिल हैं। वैसे देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सेविंग अकाउंट होल्डर्स को यह जानना काफी जरूरी है, कि कौन से बैंक सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा दे रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
SBI Saving Account Interest Rates
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई में सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में 31 मई 2020 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। एसबीआई सेविंग अकाउंट पर 1 लाख तक की बैलेंस अमाउंट पर 2.70 फीसदी है जबकि एसबीआई सेविंग अकाउंट में 1 लाख और उससे ज्यादा के बैलेंस पर भी 2.70 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
HDFC Bank Saving Account Interest Rates
एचडीएफसी बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर में बदलाव किया है और नई दरें 2 फरवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 50 लाख से कम के बैलेंस पर नए एचडीएफसी बचत बैंक खाते की ब्याज दर पर 3 फीसदी है। 50 लाख रुपए से कम 1000 करोड़ रुपए तक 3.50 फीसदी ब्याज दर है। 1000 करोड़ रुपए और उससे अधिक के बैलेंस पर 4.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
PNB Saving Account Interest Rate
पीएनबी सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी इसी महीने बदलाव किया गया है। पीएनबी के लिए नई सेविंग अकाउंट ब्याज दर 16 फरवरी 2022 से लागू हो गई है। पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार, नए पीएनबी बचत बैंक खाते में 10 लाख रुपए से कम के बैलेंस पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। जबकि 10 लाख और उससे अधिक के बैलेंस पर सालाना ब्याज 2.80 फीसदी तय किया गया है।
Yes Bank Saving Account Interest Rates
यस बैंक ने भी सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। 8 फरवरी 2022 से यस बैंक सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 1 लाख से कम सेविंग पर हर साल 4 फीसदी ब्याज मिलेगा। यस बैंक के सेविंग अकाउंट में बैलेंस 1 लाख रुपए से ज्यादा और 10 लाख रुपए तक कम है तो उसे 4.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। जिनका बैलेंस 10 लाख रुपए से ज्यादा और एक करोड़ रुपए से कम होगा उसे सालाना 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि सेविंग अकाउंट में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा और 25 करोड़ रुपए बैलेंस है तो 5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाएगा।