- Home
- Business
- Money News
- SBI देगा कस्टमर्स को डिस्काउंट पर होम लोन, जानें किस कंपनी के साथ बैंक ने किया समझौता
SBI देगा कस्टमर्स को डिस्काउंट पर होम लोन, जानें किस कंपनी के साथ बैंक ने किया समझौता
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को सस्ता और तेजी से होम लोन दिलाने के लिए रियल्टी फर्म महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers) के साथ एक समझौता किया है। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स को सस्ते दर पर होम लोन मिल सकेगा। एसबीआई और महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने मंगलवार 12 जनवरी को एक एमओयू (MoU) पर दस्तखत किया। इस समझौते के बाद ग्राहकों को होम लोन में डिस्काउंट तो मिलेगा ही, लोन मिलने की प्रॉसेस भी जल्द पूरी होगी। जानें इसके बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)
| Published : Jan 13 2021, 08:32 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स और स्टेट बैंक के बीच हुए इस समझौते के मुताबिक इसमें को-प्रमोशनल एक्टिविटी और आउटरीच इनिशिएटिव शामिल हैं। इसके जरिए ग्राहकों को खास सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही कंपनी की ओर से स्पेशल छूट की भी सुविधा दी जाएगी। (फाइल फोटो)
25
महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers) के प्रबंध निदेशक और सीईओ अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा है कि कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ भागीदारी की है। इससे महिन्द्रा के साथ ही स्टेट बैंक के ग्राहकों और कर्मचारियों को आसानी से होम लोन की सुविधा दी जा सकेगी। (फाइल फोटो)
35
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चीफ जनरल मैनेजर और रियल एस्टेट वर्टिकल के प्रमुख श्रीकांत ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने पहले ही बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई और नागपुर में महिन्द्रा लाइफस्पेस के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के साथ इस साझेदारी से होम बॉयर्स के स्वीकृत प्रोजेक्ट्स के लिए वैल्यूएशन और दूसरे मदों पर होने वाले खर्चों में बचत की जा सकेगी। (फाइल फोटो)
45
महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers) की शुरुआत साल 1994 में की गई थी। इस समय कंपनी का 19.4 बिलियन डॉलर का रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में वयवसाय है। (फाइल फोटो)
55
महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स देश के 7 शहरों में 25.1 मिलियन वर्गफुट पर आवासीय परियोजनाएं चला रही है। यह महिन्द्रा ग्रुप (Mahindra Group) की सहायक कंपनी है। (फाइल फोटो)